लापता ''दुपहिया'' के लिए रवि किशन और स्पर्श श्रीवास्तव की जोड़ी फिर आई साथ

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेज़न प्राइम वीडियो की नई ओरिजिनल सीरीज़ दुपहिया दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना बटोर रही है। और अब, इस खोई हुई बाइक के इर्द-गिर्द घूम रही कहानी में नया ट्विस्ट जोड़ते हुए, लापता लेडीज के अभिनेता रवि किशन ने अपने सह-कलाकार स्पर्श श्रीवास्तव और गजराज राव के साथ मिलकर इस लापता दुपहिया को खोजने के लिए हाथ मिलाया है।

दुपहिया की कहानी काल्पनिक गांव धड़कपुर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी 25 साल की अपराध-मुक्त वर्षगांठ मनाने वाला है। लेकिन तभी गांव में हड़कंप मच जाता है, जब एक कीमती दुपहिया (मोटरसाइकिल) चोरी हो जाती है! अब इस चोरी के साथ गांव की शान, शादी समारोह और 25 साल की ट्रॉफी पर संकट के बादल मंडराने लगते हैं। इसके बाद शुरू होती है एक मजेदार और रोमांचक यात्रा, जिसमें यह तीनों अभिनेता खोई हुई बाइक को वापस लाने की कोशिश करते हैं।

इस सीरीज़ को सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने अपने बैनर बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत क्रिएट और एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन सोनम नायर ने किया है और कहानी को अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

सीरीज़ में गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। दुपहिया अब भारत समेत दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News