प्राइम वीडियो पर 25 जुलाई को रिलीज होगा ‘रंगीन’, कॉमेडी और ड्रामा का दिलचस्प संगम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 05:57 PM (IST)

नई दिल्ली। प्राइम वीडियो, भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन, ने आज अपनी अपकमिंग ओरिजिनल सीरीज 'रंगीन' की स्ट्रीमिंग डेट 25 जुलाई घोषित की है। इस सीरीज को कबीर खान और राजन कपूर ने बनाया है। 'रंगीन' की कहानी अमरदीप गलसिन और आमिर रिज़वी ने लिखी है, और इसका निर्देशन कोपल नैथानी और प्रांजल दुया ने किया है। 'रंगीण' प्यार, वफादारी और खुद को समझने की हल्की-फुल्की और भावुक कहानी है। इसमें विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार मुख्य रोल में हैं। यह सीरीज 25 जुलाई को भारत और दुनिया के 240 से ज्यादा देशों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर दिखाई जाएगी।

हास्य और भावनाओं से भरी ‘रंगीन’ की कहानी आदर्श नाम के सीधे-सादे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी दुनिया तब उलट-पलट हो जाती है जब उसे अपनी पत्नी नैना की बेवफाई का पता चलता है। इसके बाद जो होता है, वो मजेदार घटनाओं और चौंकाने वाले मोड़ों से भरा एक दिलचस्प सफर है, जिसमें आदर्श अपने प्यार, मर्दानगी और सही-गलत की सोच पर सवाल उठाता है और यह सफर हंसाने के साथ दिल भी छू जाता है।

प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निकिल माधोक ने कहा, “‘रंगीन’ एक अलग तरह की रिश्तों की कहानी है, जिसे समझदारी, हल्के मजाक और दिल से दिखाया गया है। इसमें रिश्तों की उलझनों को मजेदार और भावनात्मक अंदाज में दिखाया गया है, क्योंकि हर रिश्ता हमेशा आसान नहीं होता।” वह आगे कहते हैं, “इस शो में शानदार कलाकारों और अच्छी टीम ने काम किया है। ‘रंगीन’ हमारे भरोसे का उदाहरण है कि सच्ची और दिल से जुड़ी कहानियां ही दिल जीतती हैं। हमें खुशी है कि हम यह खास सीरीज 25 जुलाई को भारत और दुनिया के 240 देशों में दिखाने जा रहे हैं।”

निर्माता कबीर खान ने कहा, “रंगीन के ज़रिए हम इंसानी रिश्तों के उन पहलुओं की कहानी दिखाना चाहते थे, जो उलझे हुए, गलतियों से भरे और बेहद असली होते हैं।” वह आगे कहते हैं, "“यह ऐसी कहानी है जो समझदारी भरे मजाक को सच्चे जज़्बातों से मिलाती है, और पुरानी सोच को चुनौती देती है, फिर भी दिलचस्प बनी रहती है। हम बेहद उत्साहित हैं इसे दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए, यह एक ऐसी सीरीज़ है जो जितनी सोचने पर मजबूर करती है, उतनी ही मनोरंजन भी देती है।”

निर्देशक कोपल नैथानी और प्रांजल दूआ ने कहा, "शुरुआत से ही हमनें ‘रंगीन’ को ऐसी कहानी के तौर पर सोचा था, जो समाज की पुरानी सोच को चुनौती दे, लेकिन दिल से जुड़ी सच्चाई पर भी टिकी रहे।” उन्होंने आगे कहा, "यह कहानी इंसान की कमजोरियों, पहचान और चाहत को खुलकर और दिल से समझाने वाली है। हमें खुशी है कि हमने प्राइम वीडियो और कबीर खान फिल्म्स के साथ मिलकर इस अलग तरह की कहानी को बनाया। हमें यकीन है कि 25 जुलाई को जब 'रंगीण' आएगी, तो इसका नया अंदाज दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News