चार गुना मस्ती, चार गुना धमाल! ''मस्ती 4'' के पोस्टर ने मचाया तहलका, जानें कब होगी रिलीज

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 10:44 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कल्ट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी ‘मस्ती’ एक बार फिर ज़बरदस्त अंदाज़ में वापसी कर रहा है और वो भी चार गुना पागलपन के साथ! मिलाप मिलन ज़वेरी लिखित और उनके निर्देशन में बनी 'मस्ती 4' (मस्तiii 4) का चमकदार पोस्टर, फिल्म के निर्माता वेवबैंड प्रोडक्शन्स ने हाल ही में जारी कर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। फिलहाल पोस्टर को देखते ही दर्शकों के दिलो-दिमाग में पहली मस्ती की यादें ताज़ा हो गई हैं, जो शरारतों, हंसी-ठहाकों, दोस्ती और सितारों की मस्ती से भरपूर थी।

एक बार फिर वही सितारे यानी आपके अपने ओजी बॉयज की तिकड़ी यानी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी, यानी अमर, मीत और प्रेम 'मस्ती 4' (मस्तiii 4) में अपनी 4 गुना ज़्यादा मस्ती के वादे के साथ लौटे हैं। गौरतलब है कि हंसी से लोटपोट करने के लिए तैयार फिल्म 'मस्ती 4' (मस्तiii 4) आपके लिए 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

गौरतलब है कि फिल्म का पोस्टर अपने रंग-बिरंगे डिज़ाइन, मस्ती भरे माहौल और मज़ेदार टैगलाइन “लव वीज़ा” के साथ तुरंत ही दिल जीत लेता है। पुराने फैंस के पसंदीदा किरदारों की वापसी के साथ-साथ इस बार हंसी का तड़का लगाने आ रही हैं श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज़ नौरोज़ी, जो फिल्म में नई चमक और ताज़गी लेकर आई हैं। इसके अलावा कुछ सरप्राइज़ कैमियो भी देखने को मिलेंगे, जो फिल्म के पुराने दर्शकों के लिए खास तोहफ़ा होंगे।
 

फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ और वेवबैंड प्रोडक्शन्स ने मिलकर पेश किया है, जिसमें मराठी इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स भी साझेदार हैं। इस फिल्म के निर्माता ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया (वेवबैंड प्रोडक्शन्स), सह-निर्माता इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया (मराठी इंटरनेशनल) हैं और इनके साथ हैं शोभा कपूर और एकता कपूर (बालाजी मोशन पिक्चर्स) तथा उमेश बंसल।
 

अब जब इस फिल्म का पोस्टर आ ही चुका है, तो इसे देखने के बाद मिलाप मिलन ज़वेरी की सिग्नेचर कॉमेडी, ओजी बॉयज़ की धमाकेदार वापसी और चार गुना मस्ती के साथ, 'मस्ती 4' (मस्तiii 4) इस बात का वादा करती है कि यह फिल्म वर्ष 2025 की सबसे बड़ी कॉमेडी ब्लॉकबस्टर होगी! यकीन मानिए कुछ फ्रैंचाइज़ी वक़्त के साथ और भी ज़्यादा मज़ेदार हो जाती हैं और इसका सबूत आपको फिल्म रिलीज के साथ मिल भी जाएगा, तो इंतज़ार कीजिए 21 नवंबर 2025 को फिल्म रिलीज का!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News