Review: गुलशन देवैया–नेहा धूपिया की प्रभावशाली परफॉर्मेंस ने बढ़ाई 'परफेक्ट फैमिली' की चमक
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 09:48 AM (IST)
वेब सीरीज- परफेक्ट फैमिली (Perfect Family)
स्टारकास्ट- मनोज पाहवा (Manoj Pahwa), सीमा पाहवा (Seema Pahwa), गुल्शन देवय्या (Gulshan Devaiah), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और गिरिजा ओक (Girija Oak)
डायरेक्शन- सचिन पाठक (Sachin Pathak)
प्रोड्यूसर- पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)
प्लेटफॉर्म- यूट्यूब (Youtube)
रेटिंग- 3*
परफेक्ट फैमिली: पंकज त्रिपाठी अब सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी नई पहचान बना चुके हैं, और उनकी पहली प्रोड्यूस की हुई वेब सीरीज़ “परफेक्ट फैमिली” 27 नवंबर को सीधे यूट्यूब पर रिलीज़ हो गई है। इस सीरीज़ में मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, गुलशन देवैया, नेहा धूपिया और गिरीजा ओक समेत कई शानदार कलाकार नजर आते हैं। कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने बच्चे की बदलती चाहतों और पसंद–नापसंद के बीच खुद भी बदलने और ढलने की कोशिश करता है।चलिए जानते क्या है इस सीरीज की कहानी...

कहानी
“परफेक्ट फैमिली” की कहानी की शुरुआत कर्करिया परिवार से होती है जहां घर के सदस्यों के बीच लगातार झगड़े, तनाव और अनबन ने माहौल को भारी बना रखा है। हर सदस्य अपने-अपने व्यक्तिगत संघर्षों से जूझ रहा है और जैसे अक्सर होता है परिवार के इन मसलों का असर सबसे ज्यादा घर के बच्चे दानी पर पड़ता है। दानी के व्यवहार में बदलाव देखकर पूरा परिवार महसूस करता है कि अब उन्हें अपनी समस्याओं से भागने के बजाय उनका सामना करना होगा, जिसके बाद वे परिवारिक थेरेपी लेना शुरू करते हैं। इसी प्रक्रिया में वे धीरे-धीरे एक-दूसरे को समझना सीखते हैं और दानी के लिए खुद को बदलने की कोशिश करते हैं। आगे उनकी इस यात्रा में क्या मोड़ आते हैं, यह जानने के लिए सीरीज़ देखनी होगी।

एक्टिंग
वेबसीरीज़ “परफेक्ट फैमिली” में सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय से कहानी को जीवंत बना दिया है। मनोज पाहवा ने अपने स्वाभाविक हावभाव और कमाल की टाइमिंग से हर सीन में दमदार प्रेजेंस दिखाई है। सीमा पाहवा ने अपनी संवेदनशील और गहराई से भरी परफॉर्मेंस के जरिए परिवार की भावनात्मक परतों को खूबसूरती से उभारा तो वहीं गुलशन देवैया ने अपने संतुलित अभिनय से किरदार को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया। नेहा धूपिया ने सादगी और मजबूती से अपने रोल में प्रभावशाली रंग भरे और गिरीजा ओक ने सहज और दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंस देकर कहानी में गर्माहट जोड़ दी।

डायरेक्शन
अजय राय और मोहित छाबड़ा ने इस सीरीज़ का निर्माण किया है, जबकि इसका निर्देशन सचिन पाठक ने संभाला है। पंकज त्रिपाठी इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं। कुल आठ एपिसोड वाली इस सीरीज़ को बेहद प्रभावी और सधे हुए तरीके से निर्देशित किया गया है जिसमें हर सीन को बड़ी बारीकी और खूबसूरती से पेश किया गया है लेकिन कहीं न कहीं कुछ कमी लगी जिसे और बेहतर किया जा सकता था।
