पंचायत 3 को मिला बड़ा सम्मान, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स 2025 में बनी क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट वेब सीरीज
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 05:23 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। TVF और अमेज़न प्राइम वीडियो की पंचायत भारत की सबसे पसंद की जाने वाली वेब सीरीज़ बन गई है। शुरू से ही इस शो को इसकी मज़ेदार कहानी, गांव की असली झलक और बढ़िया एक्टिंग के लिए खूब तारीफ मिली है। चार सीज़न तक चली पंचायत ने अपनी सादगी, हंसी और इमोशनल कहानियों से लोगों का दिल जीत लिया है। ये अब भारतीय ओटीटी की सबसे खास सीरीज़ में गिनी जाती है।
एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पंचायत सीज़न 3 ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट वेब सीरीज़ (क्रिटिक्स चॉइस) का खिताब जीता है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताते हुए दर्शकों का लगातार प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद किया।
खुशी की खबर साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा, क्या शानदार पल है! पंचायत सीज़न 3 ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में क्रिटिक्स बेस्ट वेब सीरीज़ (क्रिटिक्स चॉइस) का अवॉर्ड जीता! हमारी शानदार कास्ट, राइटर और क्रिएटर्स को बधाई, जिन्होंने एक बार फिर फुलेरा को घर जैसा महसूस कराया। हमारे दर्शकों का बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका प्यार और सपोर्ट इस सफर को यादगार बनाता जा रहा है। और @Dpiff_official को दिल से शुक्रिया इस सम्मान के लिए।
What a proud moment! 🎉
— The Viral Fever (@TheViralFever) October 31, 2025
Panchayat Season 3 wins Critics’ Best Web Series (Critics Choice) at the Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2025! 🏆💛
Congratulations to our phenomenal cast, writer, and creators who made Phulera feel like home once again.A big thank you… pic.twitter.com/bACMxXMoWs
पंचायत का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है, जबकि इसकी दिलचस्प कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और इसे द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज़ में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, सान्विका, फैसल मलिक और दुर्गेश कुमार जैसे शानदार कलाकार नजर आते हैं।
हर एक कलाकार ने अपनी परफॉर्मेंस से गांव की सादगी और कहानी में गहराई जोड़ दी है। पंचायत के सभी सीजन अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहे हैं।
