फैशन से लेकर म्यूज़िक वीडियो तक, मुरैना की पलाशिका दीक्षित का कैमरे के पीछे से सामने तक का सफर
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्ली। मुरैना (मध्य प्रदेश) से निकलकर फैशन, हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली पलाशिका दीक्षित आज कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। संघर्षों से जूझते हुए और हर मोड़ पर खुद को साबित करते हुए उन्होंने ये दिखा दिया कि जज़्बा और मेहनत के आगे कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
कम उम्र में मिली चुनौती, जिसने बदल दी दिशा
सिर्फ 16 साल की उम्र में माँ को खो देना किसी भी किशोरी के लिए गहरा आघात हो सकता है। लेकिन पलाशिका के लिए यह दर्द एक नई शक्ति बन गया। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में जयपुर के जयोति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में फैशन डिज़ाइनिंग की पढ़ाई शुरू की और साथ ही काम भी करने लगीं। पढ़ाई और आर्थिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था, मगर उन्होंने हार नहीं मानी।
Zara से लेकर Superdry तक का सफर
कॉलेज प्लेसमेंट के ज़रिए उन्हें फैशन इंडस्ट्री में पहला मौक़ा मिला। उन्होंने Zara और Superdry जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ काम किया। यह केवल पेशेवर अनुभव नहीं था, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में उनका पहला ठोस कदम था। यहां से उन्हें आत्मविश्वास और व्यावसायिक दुनिया को समझने का अवसर मिला।
हॉस्पिटैलिटी में नया मोड़, नई पहचान
फैशन के बाद उन्होंने हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में कदम रखा, जहां एक शुरुआती भूमिका से उन्होंने खुद को साबित किया और धीरे-धीरे पदोन्नति भी पाई। काम के प्रति उनकी ईमानदारी और सीखने की ललक ने उन्हें इस क्षेत्र में भी सफल बना दिया। वर्तमान में भी वे इसी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।
वैष्णो देवी से शुरू हुई म्यूज़िक वीडियो की यात्रा
एक धार्मिक यात्रा के दौरान मिला सुझाव उनके जीवन की अगली दिशा बन गया। किसी अजनबी की सलाह पर उन्होंने म्यूज़िक वीडियो में अपनी किस्मत आज़माई — और आज तक Kala Suit, Zulam, Strawberry, और Garmi Garmi जैसे म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं। हर किरदार में उन्होंने अलग रंग दिखाए, बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के अपनी जगह बनाई।
एक नहीं, कई पहचान - यही है असली ताकत
पलाशिका की यात्रा सिर्फ एक करियर की नहीं, बल्कि एक सोच की मिसाल है। उन्होंने साबित किया है कि महिलाएं चाहे तो एक साथ कई भूमिकाएं निभा सकती हैं — डिज़ाइनर, प्रोफेशनल, अभिनेत्री और प्रेरणास्रोत।