NGE का बड़ा बयान: आलोचना स्वीकार, लेकिन धमकी देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (NGE) पिछले 75 से अधिक वर्षों से भारतीय फिल्म उद्योग का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। इस दौरान हमने कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में निर्मित की हैं और उद्योग के सभी हितधारकों के साथ सदैव सौहार्दपूर्ण और पेशेवर संबंध बनाए रखे हैं। हमारा दृष्टिकोण हमेशा फिल्म जगत के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर ही रहा है।

हम भारत के संविधान में निहित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रबल समर्थक हैं। हमने कभी भी और कभी भी नहीं करेंगे अपनी फ़िल्मों की निष्पक्ष आलोचना या समीक्षाओं पर आपत्ति नहीं जताई है। इसके विपरीत, हम मानते हैं कि रचनात्मक आलोचना फ़िल्म निर्माताओं को आगे बढ़ने और उद्योग के स्वस्थ विकास में मदद करती है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)


हाल ही में हमें कुछ सबूत जिनमें कॉल रिकॉर्डिंग भी शामिल हैं प्राप्त हुए हैं, जिनसे पता चलता है कि कुछ व्यक्तियों ने धन की मांग की और हमारी फ़िल्मों, निर्देशकों और मुख्य कलाकारों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की धमकी दी, यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं। हमारा मानना है कि ऐसा आचरण जांच योग्य है। अतः हमने इस मामले को विधिक कार्रवाई हेतु संबंधित जाँच एजेंसियों को सौंपा है।

हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह कार्रवाई केवल उन्हीं लोगों के खिलाफ है जो ऐसी दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में शामिल हैं, न कि किसी वास्तविक, स्वतंत्र समीक्षक या यूट्यूबर के खिलाफ। हम ईमानदार कार्य का सम्मान करते हैं और फिल्म उद्योग की स्वस्थ प्रगति में उनके योगदान का पूरे दिल से स्वागत करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News