नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है भारत की पहली एनिमेटेड पौराणिक सीरीज़ ‘कुरुक्षेत्र’
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत की समृद्ध कहानी कहने की परंपरा को नए अंदाज़ में प्रस्तुत करते हुए नेटफ्लिक्स ने अपनी नई मेगा एनिमेटेड सीरीज़ ‘कुरुक्षेत्र’ की घोषणा की है। महाभारत की गहरी सीख, समयातीत दुविधाओं और अद्वितीय चरित्रों पर आधारित यह सीरीज़ दर्शकों को एक बिल्कुल नया अनुभव देने जा रही है।
अनु सिका द्वारा कॉन्सेप्चुअलाइज़ और क्रिएट की गई इस सीरीज़ को टिपिंग प्वाइंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसके निर्माता हैं आलोक जैन, अनु सिका और अजीत अंधारे, जबकि लेखन और निर्देशन की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं उजान गांगुली। इस प्रोजेक्ट की विशेषता यह भी है कि दिग्गज कवि और गीतकार गुलज़ार इसकी आधिकारिक लिरिक्स लिखकर इसमें अपनी गहरी संवेदनाएं और गंभीरता जोड़ रहे हैं।
कहानी और प्रस्तुति
‘कुरुक्षेत्र’ महाभारत की कहानी को पहले कभी न देखे गए अंदाज़ में पेश करेगी। यह सीरीज़ 18 प्रमुख योद्धाओं की दृष्टि से आगे बढ़ेगी—जहां हर किरदार की अपनी दुविधा, प्रतिशोध और युद्ध की भयावह कीमत सामने आएगी। भाई बनाम भाई के इस धर्मयुद्ध में न सिर्फ युद्ध की गाथा बल्कि मानवता और नैतिकता के कठिन प्रश्नों को भी उजागर किया जाएगा।
सीरीज़ दो भागों में रिलीज़ होगी, हर भाग में 9 एपिसोड शामिल होंगे।
नेटफ्लिक्स इंडिया का बयान
नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज़ हेड तान्या बामी ने कहा, “कुरुक्षेत्र नेटफ्लिक्स इंडिया की पहली पौराणिक एनीमे सीरीज़ है। महाभारत हमेशा से सिर्फ एक महाकाव्य नहीं रहा, बल्कि हमारे चुनावों और दुविधाओं का आईना रहा है। यह सीरीज़ न सिर्फ हमें उस महाकाव्य की सीखों से जोड़ती है बल्कि आज की पीढ़ी तक एक नए अंदाज़ में पहुंचाती है।”
क्रिएटर अनु सिका का कहना “कुरुक्षेत्र का युद्ध अनोखा और समयातीत है—यह कर्तव्य, भाग्य और नैतिक निर्णयों का टकराव है। इस एनिमेटेड सीरीज़ के जरिए हम कुरुक्षेत्र के 18 दिनों को अलग-अलग दृष्टिकोण से दिखा रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर इसे लाकर हमें गर्व है कि यह कहानी भारतीय और वैश्विक दर्शकों तक पहुंचेगी।” ‘कुरुक्षेत्र’ 10 अक्टूबर से केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।