Review: पुराने अंदाज में एक्शन और थ्रिलर का मजा है अजय देवगन की फिल्म 'नाम', यहां पढ़ें रिव्यू

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 12:26 PM (IST)

फिल्म: नाम
स्टारकास्ट: अजय देवगन, समीरा रेड्डी, भूमिका चावला, राजपाल यादव, विजय राज और राहुल देव आदि
निर्देशक: अनीस बज्मी
प्रोड्यूसर: अनिल रूंगटा
रेटिंग्स: 3.5 

नाम: दीवानगी', 'प्यार तो होना ही था' और 'हलचल' के बाद अजय देवगन और अनीस बज्मी की ये चौथी फिल्म है। हालांकि ये फिल्म नई नहीं है बल्कि करीब 20 साल पुरानी है। ये फिल्म कई वजहों से रिलीज नहीं हो पाई लेकिन अब आखिरकार दर्शकों के बीच है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म।

कहानी
नाम एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी शेखर (अजय देवगन) के बारे में है। शेखर अपनी पत्नी (भूमिका चावला) और बेटी के साथ हिमाचल प्रदेश में जिंदगी जी रहा होता है। शेखर की याददाश्त चली गई थी और उसे पुराना कुछ याद नहीं है। लेकिन उसकी पुरानी जिंदगी के लोग उसकी लाइफ में वापस आते हैं और जान से मारने की कोशिश करते हैं। शेखर के एक नहीं बल्कि कई सारे पुराने नाम सामने आते हैं। अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में जानने के लिए शेखर मुंबई जाता है और फिर जो भी होता है, वो आपको आखिर तक बांधे रहता है।

अभिनय
अजय देवगन फिल्म में लीड रोल में हैं और एक बार फिर से उनका स्वैग देखते बन रहा है। अजय देवगन अपने रोल में काफी जच रहे हैं और बतौर सिनेफाइल उनका पुराना स्वैग देखकर मजा आ जाता है। अजय देवगन के अलावा समीरा रेड्डी, भूमिका चावला, राजपाल यादव, विजय राज और राहुल देव आदि ने भी बढ़िया काम किया है। फिल्म में हर एक्टर अपने कैरेक्टर पर फिट बैठा है।

निर्देशन
फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इस फिल्म को बतौर क्रिटिक देखते हुए एक बात ध्यान में रखनी होगी कि ये 2023-24 में बनी कोई फिल्म नहीं है। बल्कि ये करीब 20 साल पुरानी फिल्म है। आज तकनीकि काफी आगे निकल गई है लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म अपना चार्म बनाए रखती है। सिनेमैटोग्राफी, कलरिंग, डायरेक्शन, बैकग्राउंड स्कोर आदि में फिल्म खरी उतरती है। वहीं एडिटिंग भी अच्छी है। बाकी म्यूजिक का टेस्ट अब काफी बदल गया है ऐसे में ये जुबां पर नहीं टिकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News