कार्तिक आर्यन ने कहा, ''अर्जुन अवॉर्ड लेते मुरलीकांत पेटकर को देखना था जैसे कोई सपना''
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 02:20 PM (IST)
मुंबई। कार्तिक आर्यन ने 'चंदू चैंपियन' में शानदार परफॉर्मेंस दी है। मुरलीकांत पेटकर, जो भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं, का रोल निभाते हुए उन्होंने अपनी मेहनत और डेडिकेशन से इस किरदार में पूरी तरह जान फूंक दिया है। उनकी एक्टिंग इतनी दमदार है कि ये किरदार दिल को छू जाता है। इस फिल्म के जरिए एक्टर ने एक भारतीय हीरो की अनसुनी कहानी सबके सामने लाकर रख दी। सिनेमा की ताकत अब साफ नजर आ रही है, क्योंकि मुरलीकांत पेटकर को प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
राष्ट्रपति भवन में हुए इस इवेंट में मुरलीकांत पेटकर की जबरदस्त कामयाबी का जश्न मनाया गया, जहां उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया। इस खास पल को और खास बनाने के लिए कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर मुरलीकांत पेटकर का अवॉर्ड लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने आगे कैप्शन में लिखा है:
"आपकी प्रेरणादायक जिंदगी को बड़े पर्दे पर जीने से लेकर आज राष्ट्रपति भवन में आपको अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड लेते हुए देखना, सच में एक सपने जैसा एहसास था। हर लम्हा खास और यादगार लगा। अब हमारी फिल्म #ChanduChampion, लगता है कि अपनी सही अंजाम तक पहुंच गई है (जो शुरू हुई थी अर्जुन अवॉर्ड के लिए आपकी जंग से), लेकिन आपको जानते हुए, एक अनस्टॉपेबल चैंपियन, ये तो क्लाइमेक्स नहीं हो सकता... हमेशा प्रेरित करते रहिए सर। इतिहास में दर्ज इस पल का हिस्सा बनकर, आपके और भारत के माननीय राष्ट्रपति के साथ खड़े होकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है 🇮🇳🙏🏻। आपको सलाम और सभी अर्जुन अवॉर्ड विजेताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं ♥️।"
कार्तिक को फिल्म में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहा गया, यहां तक कि इसे राष्ट्रीय अवॉर्ड के लायक माना गया। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म चंदू चैंपियन यह दिखाती है कि कहानी सुनाने की ताकत कितनी बड़ी होती है, जो लोगों को एक साथ लाकर असली हीरोज़ को सम्मानित करने का मौका देती है।
आने वाला साल कार्तिक के लिए बहुत ही एक्साइटिंग होने वाला है। उनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें से एक रोमांटिक म्यूजिकल है, जो अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं। और साथ ही, वह 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' नाम की एक फिल्म में भी लीड रोल में दिखेंगे, जो 2026 में रिलीज होगी।