‘मर्डरबाद’ के ट्रेलर ने मचाई सनसनी, रोमांच-रोमांस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री में छिपे हैं कई राज!

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल "मेहमान कहां है?" पूछता है 'मर्डरबाद' का ट्रेलर, 25 वर्षीय अर्नब चटर्जी की अगुवाई में बनी यह नई-पीढ़ी की भारतीय रोमांटिक थ्रिलर कर रही है हलचल; शारिब हाशमी, अमोल गुप्ते, मनीष चौधरी के साथ 'गली बॉय' फेम नकुल रोशन सहदेव और 'बरजात्या की डोनो' की कनिका कपूर नजर आएंगे इस रहस्यमयी कहानी में।
कौन नहीं चाहता एक दिल दहला देने वाली मर्डर मिस्ट्री? रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा आज जारी किया गया मर्डरबाद का official ट्रेलर — लेखक-निर्देशक-निर्माता अर्नब चटर्जी की पहली हिंदी फीचर फिल्म, पहले ही अपने कसे हुए सस्पेंस और दमदार कलाकारों की टोली के कारण लोगों की दिलचस्पी बटोर रहा है।

जयपुर जैसे शांत और सुरम्य शहर में बसी यह कहानी ‘मर्डरबाद’ एक राजस्थानी हवेली में एक मेहमान की रहस्यमयी गुमशुदगी से शुरू होती है। जो एक आम मिसिंग केस लगता है, वह जल्द ही रहस्यों के जाल और मानव मनोविज्ञान की गहराइयों में बदल जाता है। ट्रेलर का टोन सेट करता है इसका एक रेखांकित डायलॉग – “जहाँ प्यार और मौत टकराते हैं”, जिससे ये साफ़ होता है कि हर किरदार के पास छिपाने के लिए कुछ है।

इस बारे में बात करते हुए अर्नब चटर्जी ने कहा, “मर्डरबाद की यात्रा 5 साल पहले शुरू हुई थी, जब मैंने कॉलेज में एक दो-पेज की कहानी लिखी थी। मैं जिस रोमांस और थ्रिल के साथ बड़ा हुआ, उसी भावना को एक देसी पृष्ठभूमि में लाना चाहता था। असल में यह उन कहानियों के बारे में है, जिन्हें लोग अपनी पहचान बचाने के लिए दफना देते हैं। मैं शुक्रगुज़ार हूँ इस प्रतिभाशाली टीम का जिन्होंने मेरी कल्पना को साकार किया।”

इस फिल्म में नए चेहरों के साथ-साथ अनुभवी कलाकारों की जबरदस्त टीम है — नकुल रोशन सहदेव, कनिका कपूर, शारिब हाशमी, मनीष चौधरी, अमोल गुप्ते, अंजजन श्रीवास्तव, विभा छिब्बर समेत कई अन्य। सिनेमैटोग्राफी के लिए बिनोद प्रधान (देवदास, रंग दे बसंती, भाग मिल्खा भाग, कलंक), एडिटिंग देव राव जाधव (बधाई हो, मैदान, काला पानी), और एक्शन शाम कौशल (गैंग्स ऑफ वासेपुर, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी) द्वारा, फिल्म का प्रोडक्शन स्तर बेहद उच्च दर्जे का है।

शारिब हाशमी ने कहा, “यह अर्नब की पहली हिंदी फीचर फिल्म है, लेकिन उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी एक बेहतरीन टीम तैयार करने में, जिसमें नए और अनुभवी दोनों ही सदस्य थे। मैंने हर दिन सेट पर एंजॉय किया। फिल्म अपने आप में बहुत यूनिक है — कहानी में भी और जिस तरह से यह बनाई गई, उसमें भी। जब निर्देशक महज़ 24 साल का हो और वो इस सबको अकेले संभाल रहा हो, तो उसे सलाम है। मैं फिल्म के लिए ढेरों दुआएं करता हूँ और अर्नब को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।”

अमोल गुप्ते, जो फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, “यह युवा लड़का अर्नब, जो सिर्फ 25 साल का है, उसने इंडस्ट्री के दिग्गजों को साथ लाकर पूरी फिल्म अपने कंधों पर खड़ी कर दी। इसमें उसकी जो सोच और अप्रोच है, वह बहुत अलग है। उसकी कड़ी मेहनत और कमिटमेंट देख कर मैं इंप्रेस हो गया। जिस तरह से वह लोगों से सहयोग करता है, वही जीवन जीने का असली तरीका है। मैं उसके जज्बे को सलाम करता हूँ!”

ट्रेलर अपने रहस्यमयी विज़ुअल्स, टाइट कट सस्पेंस और रिकी के इमोशनल स्कोर के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। फिल्म का म्यूज़िक शान, नकश अज़ीज़ और अमित कुमार जैसे गायकों की आवाज़ में है।
ACjee एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी मर्डरबाद 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News