ध्रुव सर्जा की ''मार्टिन'' पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार, 150 करोड़ के बजट के साथ धमाकेदार एंट्री

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली।  'केजीएफ' और 'कांतारा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद, कन्नड़ सिनेमा ने पैन इंडिया एक नई पहचान बनाई है। इन फिल्मों ने भारतीय सिनेमा में अपनी खास जगह बना ली है। अब, ध्रुव सर्जा इस पहचान को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म 'मार्टिन' बड़े बजट और एक्शन से भरपूर होगी, जो 11 अक्टूबर को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होगी। यह फिल्म कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, और बंगाली भाषाओं में भी रिलीज होगी।

'150 करोड़ के बजट के साथ धांसू एंट्री'
ध्रुव सर्जा की फिल्म 'मार्टिन' का बजट 150 करोड़ रुपये है, जो कन्नड़ सिनेमा के लिए एक बड़ा माइलस्टोन साबित हो सकता है। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए जबरदस्त एक्शन और वीएफएक्स से यह साफ हो गया है कि दर्शकों को एक बड़ा विजुअल एक्सपीरियंस मिलने वाला है। 

 'मार्टिन का दमदार ट्रेलर'
फिल्म के ट्रेलर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'मार्टिन' एक एक्शन-पैक्ड फिल्म होगी। ध्रुव सर्जा का किरदार एक जेल में प्रवेश करता है, जहां उसे मारने की कोशिश की जाती है। ट्रेलर में ध्रुव का इंडियन टैटू भी फ्लॉन्ट होता दिखता है। फिल्म में कई दमदार मासी डायलॉग्स हैं, जिनकी एक झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है। 

 'स्टारकास्ट और क्रू की दमदार टीम'
'मार्टिन' के डायरेक्टर एपी अर्जुन हैं और फिल्म में ध्रुव सर्जा के साथ वैभवी शांडिल्य, अन्वेषी जैन, जॉर्जिया एंड्रियानी, और निकितिन धीर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, मालविका अविनाश, अच्युत कुमार, नवाब शाह, और नाथन जोन्स जैसे मजबूत सहायक कलाकार भी फिल्म में शामिल हैं। 

'प्रोडक्शन और क्रिएटिव टीम'
फिल्म के प्रोड्यूसर उदय के मेहता और सूरज उदय मेहता हैं। डायलॉग्स एपी अर्जुन और गोपीनाथ कृष्णा मूर्ति ने लिखे हैं। म्यूजिक का जिम्मा मणि शर्मा ने लिया है, जबकि बैकग्राउंड स्कोर रवि बसरूर द्वारा दिया गया है। सिनेमैटोग्राफी सत्या हेगड़े ने की है, और फिल्म का जबरदस्त एक्शन राम-लक्ष्मण, डॉ. के रवि वर्मा, गणेश, और मास माडा ने डिजाइन किया है। 'मार्टिन' कन्नड़ सिनेमा को पैन इंडिया एक और बुलंदी देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है। ध्रुव सर्जा की यह फिल्म बड़े पैमाने पर एक्शन और मनोरंजन का नया चेहरा बनने के लिए तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News