नेटफ्लिक्स पर छाया ‘मंडला मर्डर्स’, थ्रिल, मिस्ट्री और माइथोलॉजी का धमाकेदार मेल

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 05:49 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेटफ्लिक्स की नई मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज़ ‘मंडला मर्डर्स’ रिलीज़ के साथ ही जबरदस्त हिट हो गई है। भारतीय दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि यह फिलहाल नेटफ्लिक्स इंडिया की टॉप 10 लिस्ट में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। यही नहीं, यह सीरीज 12 देशों की टॉप 10 लिस्ट में भी शामिल है और ग्लोबल नॉन-इंग्लिश शो की कैटेगरी में 9वें स्थान पर ट्रेंड कर रही है।


डार्क माइथोलॉजी और थ्रिल से भरपूर इस शो ने अपने रहस्यपूर्ण किरदारों और तेज़-रफ्तार कहानी से दर्शकों को पहले एपिसोड से ही बांधकर रखा है। फैंस का कहना है कि उन्होंने “एक ही दिन में सारे एपिसोड्स खत्म कर दिए”, जो इस सीरीज़ की बिंज-वर्थी क्वालिटी को साबित करता है। दर्शक इसे “बहुत समय बाद आया एक दमदार थ्रिलर” और “कैप्टिवेटिंग वॉच” बता रहे हैं।


सोशल मीडिया पर अब फैंस यह जानने को बेताब हैं कि सीज़न 2 कब आएगा? थ्रिल और मर्डर मिस्ट्री के साथ-साथ दर्शकों की ओर से आ रही फैन थ्योरीज़ और चर्चाएं यह दिखा रही हैं कि ‘मंडला मर्डर्स’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। अगर आपने अभी तक यह रहस्यमयी सफर शुरू नहीं किया है, तो अब वक्त है इस सीरीज़ को देखने का।
‘मंडला मर्डर्स’ फिलहाल स्ट्रीमिंग पर है – सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News