Review: कला, कथा और तकनीक का संगम है ''महायोद्धा राम इन 3D'', रामायण की सबसे अलग प्रस्तुति

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 01:39 PM (IST)

फ़िल्म: महायोद्धा राम इन 3डी
कलाकार: कुणाल कपूर, जिमी शेरगिल, मौनी रॉय, गुलशन ग्रोवर, मुकेश ऋषि, 
निर्देशक: रायजादा रोहित जयसिंह वैद
निर्माता: अभिमन्यू सिंह, रूपाली सिंह 
रेटिंग: 3*

महायोद्धा राम इन 3डी: रामायण के जरिए प्रभु श्री राम की कथा आमतौर पर हर भारतवंशी के घर में कही और सुनी जाती है, इस पौराणिक गाथा पर लगभग हर भाषा में अनेकों धारावाहिक और फिल्में बन चुकी हैं फिर भी इस कथा पर आधारित फिल्में हो सिरियल्स हों जितनी बार देखो कुछ ना कुछ नयापन दिखता है और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसी क्रम में कॉन्टिलो पिक्चर्स और इल्यूजन रियलिटी स्टूडियोज़ श्री राम की गाथा को 3 डी एनिमेशन टेक्नॉलजी का बेहतरीन उपयोग करते हुए लेकर आ रहे हैं  'महायोद्धा राम इन 3डी' जो दीवाली से पहले 17 अक्टूबर को देशभर के 3 डी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्माता अभिमन्यू सिंह और रूपाली सिंह हैं और फिल्म का निर्देशन किया है रायजादा रोहित जयसिंह वैद आज के रिव्यू में आइए जानते हैं कैसी है फिल्म 

कहानी
कहानी की शुरुआत रक्षसराज रावण की घोर तपस्या और उसको मिले वरदान से होती है। उधर अयोध्या में राजा दशरथ को प्रभु श्री राम सहित चार पुत्रों की प्राप्ति होती है। चारों बालकों के नटखट स्वभाव और हंसी किलकारियों से पूरा महल गूंज उठता है। श्री राम अपने भाइयों के साथ धनुर्विद्या और युद्ध कौशल सीखते हैं और किशोरावस्था में ही महर्षि विश्वामित्र के आदेश पर राक्षसी तड़का का वध करते हैं। तड़का वध का पूरा सीन 3 डी में जिस प्रकार से दर्शाया गया है ऐसा लगता है जैसे दर्शक खुद श्री राम के बगल में बैठ कर लाइव देख रहा हो। इसके बाद सीता स्वयंवर का मनोरम और रोमांचक दृश्य स्क्रीन पर दिखाई देता है। इसके बाद सेकंड हाफ में वनवास और उसके बाद का घटनाक्रम दिखाया गया है। 

रामायण की कथा को बदला नहीं जा सकता लेकिन 'महायोद्धा राम इन 3डी' में कहानी को अद्भुत और मनोरंजक अंदाज में जिस प्रकार से एक नए दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया गया है वह फिल्म देखने का मज़ा डबल कर देगा। फिल्म में लगभग हर सीन में सिचूएशनल कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है जो फिल्म को और भी अधिक रोचक बना देता है। फिल्म में डायलॉग्स में कठिन और भारी भरकम शब्दों के प्रयोग से बचा गया है और कहीं कहीं तो आधुनिक समय में आम बोलचाल की भाषा में प्रयोग किए जाने वाले शब्दों का उपयोग जिस खूबसूरती से किया गया है वह किसी भी पात्र की गरिमा को कम नहीं करता बल्कि कहानी की रोचकता को बढ़ाता ही है। फिल्म की कहानी एक अच्छी रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है साथ ही बीच बीच में जरूरी ठहराव भी है जो दर्शकों को पसंद आएगा।   

वॉयस ओवर 
वॉयस ओवर की बात करें तो गुलशन ग्रोवर रावण की आवाज बने हैं और उनकी आवाज निस्संदेह सब पर भारी है। गुलशन ग्रोवर ने अपनी यूनिक स्टाइल में रावण के डायलॉग बोलकर रावण के किरदार को काफी इंटरेस्टिंग बना दिया है। दूसरी खास बात रावण के दसों सिर अलग अलग आवाज और अंदाज में बातें करते हैं और सबसे खास बात रावण के मुख्य सर के विचारों से बाकी के 9 सर अलग विचार रखते हैं और कई बार तो किसी बात पर उसके बाकी के सिर रावण की ही खिल्ली उड़ाते दिखाई पड़ते हैं जो एकदम अलग कान्सेप्ट है और शायद ही किसी फिल्म में ऐसा दर्शाया गया हो। ऐसे में जब जब रावण का अपने दसों शीश के साथ सीन में दिखाई देता है दर्शकों के होंठों पर मुस्कान तैर जाती है। 

बाकी के वॉयस ओवर आर्टिस्ट में बॉलीवुड के नामचीन और मंझे हुए कलाकारों ने फिल्म के ऐनमेटेड कैरेक्टर्स को अपनी आवाज देकर जीवंत कर दिया है। अभिनेता कुणाल कपूर ने श्री राम के किरदार को, जिम्मी शेरगिल लक्ष्मण को और मौनी रॉय ने माता सीता के कैरेक्टर को अपनी आवाज से सजाया है तो वहीं दमदार अभिनेता मुकेश ऋषि, हनुमान जी को, अपनी विलेन रोल्स के लिए प्रसिद्ध ऐक्टर गुलशन ग्रोवर रावण को और अपनी अद्भुत आवाज के लिए जाने जाने वाले वेटरन ऐक्टर रजा मुराद महर्षि विश्वामित्र को अपनी अनोखी आवाज देंगे। इसके अलावा अन्य सभी महत्वपूर्ण कैरेक्टर्स को बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकारों ने अपनी आवाज से सजाया है जो दर्शकों के लिए फिल्म को और भी अधिक रोचक बना देगा।

3 डी और एनिमेशन
जो बात इस फिल्म को बाकी फिल्मों से अलग और इंटरेस्टिंग बनाती है वह है इसका कहानी कहने का अंदाज और जबरदस्त 3 डी एनिमेशन के द्वारा जिस ऐंगल से कहानी को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया है वह इस फिल्म को एक मस्ट वाच मूवी बनाता है। 

फिल्म में एनिमेशन का काम इल्यूजन रियलिटी स्टूडियोज़ द्वारा बहुत ही उम्दा तरीके से किया गया है। फिल्म के पात्रों के डिजाइन पर बहुत ही बारीकी से काम किया गया है। फिल्म के हर सीन को असली जैसा दिखाने के लिए भरपूर मेहनत की गई है जो दर्शकों को 3 डी के जरिए करीब से देखने का और अनुभव करने को मिलेगा। जैसे कि जब प्रभु श्री राम की किशोरावस्था की छवि 3 डी में आपकी आँखों के सामने होती है तो आपको उनके हेस्टाइल देखकर लगेगा ही नहीं कि एनिमेशन है इसी प्रकार गुरु विश्वामित्र दाढ़ी, महाराज दशरथ के वस्त्र की सिलवटें हर जगह छोटी से छोटी बारीकियों पर ध्यान दिया गया है जो हर पात्र और सीन को जीवंत बनाता है। बैकग्राउंड म्यूजिक पर भी अच्छा काम किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News