राजकुमार की मालिक ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन की करोड़ो की कमाई

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 05:36 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजकुमार राव की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मालिक' ने रिलीज़ के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने भारत में ₹4.02 करोड़ (नेट) की कमाई करते हुए एक मजबूत ओपनिंग दर्ज की है। राजकुमार राव के डार्क और रुथलेस अवतार को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। उनकी दमदार परफॉर्मेंस और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म को वीकेंड में और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

'मालिक' एक इंटेंस एक्शन एंटरटेनर है, जिसकी कहानी प्रयागराज (इलाहाबाद) की पृष्ठभूमि में रची गई है। यह महत्वाकांक्षा, सत्ता और जंग से भरी दुनिया में टिके रहने की कीमत को बयां करती है, जहां बंदूक, लालच और वफादारी ही सब कुछ है।

इस फिल्म का निर्देशन किया है पुलकित ने, जो अपने हार्ड-हिटिंग थ्रिलर्स और इमोशन से भरपूर ड्रामा के लिए जाने जाते हैं। फिल्म को प्रोड्यूस किया है कुमार तौरानी (टिप्स फिल्म्स) और जय शेवकरमणि (नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स) ने।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News