धनुष ने जमाया हिंदी बॉक्स ऑफिस पर झंडा, ‘तेरे इश्क में’ बनी 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग!
punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 06:29 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बाहुबली सीरीज़ की अपार सफलता के बाद से दक्षिण भारतीय फिल्मों का दबदबा हिंदी पट्टी में लगातार बढ़ रहा है। ‘पुष्पा’, ‘आरआरआर’ और ‘सालार: पार्ट 1 – सीज़फ़ायर’ जैसी फिल्मों ने नए मानक स्थापित किए। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत पहले ही हिंदी बाज़ार में अपना प्रभुत्व दिखा चुके हैं, और अब धनुष एक निडर पैन-इंडिया स्टार के रूप में उभरकर इस लीग में मजबूती से शामिल हो गए हैं। उनकी नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ दर्शकों पर बिजली की तरह गिरी है।
धनुष की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग
‘तेरे इश्क में’ के साथ धनुष ने 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग दे डाली है। उनकी हाई-प्रोफाइल तमिल फिल्मों—‘कुबेरा’ (14.75 करोड़) और ‘इडली कढ़ाई’ (11 करोड़) ने इस साल शानदार शुरुआत की थी, लेकिन धनुष की हिंदी एंट्री ने इन सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने पहले दिन हिंदी पट्टी में 15.06 करोड़ रुपये का धमाका किया, जो साबित करता है कि धनुष अब हिंदी दर्शकों के भी चहेते बनते जा रहे हैं। यह ओपनिंग सिर्फ सफलता नहीं बल्कि उनकी बढ़ती पैन-इंडिया स्टारडम का संकेत है।
शंकर के रूप में इमोशन्स का तूफान
फिल्म में धनुष ने शंकर का किरदार निभाते हुए प्रेम, क्रोध, विश्वासघात और प्रतिशोध जैसी प्रबल भावनाओं को अविश्वसनीय सहजता से पर्दे पर उतारा है। इमोशन्स पर उनकी यह पकड़ उनकी सबसे बड़ी ताकत के रूप में फिर उभरकर आई है। पहले दिन के शानदार कलेक्शन के साथ फिल्म अपने पहले वीकेंड में और भी जबरदस्त उछाल दिखाने के लिए तैयार है। बेहतरीन रिव्यूज़ और मज़बूत वर्ड ऑफ माउथ फिल्म की कमाई को और ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ‘तेरे इश्क में’ धनुष की हिंदी रिलीज़ के लिए नया बेंचमार्क बन सकती है और 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने की पूरी उम्मीद है।
आनंद एल राय के निर्देशन और ए.आर. रहमान के मनमोहक संगीत से सजी ‘तेरे इश्क में’ इस समय सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।
