युवाओं का दिल जीत रही है 'लवयापा', बॉक्स ऑफिस पर भी दिखाया अपना कमाल
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 01:40 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मच अवेटेड फिल्म लवयापा, जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर नजर आ रहे हैं, ने जबरदस्त शुरुआत की है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बना ली है। फिल्म को ज़बरदस्त वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है, जिससे थिएटर्स में यंग ऑडियंस उमड़ रही है। इसकी मॉडर्न लव स्टोरी और आज के दौर के रिश्तों पर नया नजरिया लोगों को खूब पसंद आ रहा है, खासकर युवाओं के बीच इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
लवयापा ने Gen Z ऑडियंस के दिलों में खास जगह बना ली है! फिल्म में आज के दौर के रिश्तों को जिस रियल और ईमानदार तरीके से दिखाया गया है, उसकी खूब तारीफ हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने दमदार शुरुआत की है और पहले दिन ही ₹1.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है, लोग इसे एक रिलेटेबल और इमोशनल लव स्टोरी बता रहे हैं, जो नई जनरेशन की फीलिंग्स को बखूबी कैप्चर करती है। जुनैद खान और खुशी कपूर की केमिस्ट्री ने इसे और भी खास बना दिया है, जिससे लवयापा यंग ऑडियंस की फेवरेट बन चुकी है!
लवयापा को लेकर दर्शकों की दीवानगी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। थिएटर्स में भीड़ बढ़ रही है, और हर शो में जबरदस्त टर्नआउट देखने को मिल रहा है। फिल्म की कहानी, शानदार परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाले म्यूजिक को लेकर क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों ही जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म की एनर्जी, मॉडर्न लव को दिखाने का अंदाज और जेन-जेड ऑडियंस से इसका कनेक्शन इसे और भी खास बना रहा है। लवयापा सिर्फ एक रोमांटिक फिल्म नहीं, बल्कि इमोशंस और रियल लाइफ रिलेशनशिप्स की एक खूबसूरत झलक है, जिसे देखने के बाद हर कोई खुद को इससे जोड़ पा रहा है।
7 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई लवयापा की थिएटर्स में मजबूत पकड़ बनी हुई है, और फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा। बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही ये फिल्म इस साल की सबसे चर्चित रोमांटिक फिल्मों में से एक बन गई है।