अद्वैत चंदन से लेकर किकू शारदा तक, ‘लवयापा’ की खास स्क्रीनिंग में दिखी सितारों की मौजूदगी!
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 03:10 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली फिल्म लवयापा इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं, जिससे फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। इसी बीच, फिल्म की टीम ने मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसमें कास्ट और क्रू के साथ कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।
इस खास मौके पर निर्देशक अद्वैत चंदन, निर्माता मधु मंटेना और उनकी पत्नी इरा, सृष्टि बहल, जुनैद खान, खुशी कपूर, किकू शारदा, गायक सुयश राय और अभिनेत्री ज़ारा खान नजर आए। सभी के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त जोश और एक्साइटमेंट देखने को मिला।
लवयापा एक मॉडर्न रोमांटिक फिल्म है, जो दर्शकों को एक खूबसूरत प्रेम कहानी से रूबरू करवाएगी। फिल्म में शानदार अभिनय, शानदार संगीत और बेहतरीन विजुअल्स का मेल देखने को मिलेगा। यह फिल्म प्यार की हर भावना को समेटे हुए है और हर उम्र के दर्शकों को पसंद आने वाली है।
तो तैयार हो जाइए लवयापा की इस रोमांचक प्रेम कहानी के लिए! फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसे बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए!