''लवयापा'' ने जीता दिल! नेटिज़न्स बोले - एंटरटेनमेंट के साथ देती है शानदार संदेश

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जुनैद खान और खुशी कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'लवयापा' आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और जबरदस्त धमाल मचा रही है। समीक्षकों और सेलेब्रिटीज़ से तो तारीफें मिल ही रही हैं, साथ ही ऑडियंस भी फिल्म को खूब पसंद कर रही है। अपनी कहानी से कनेक्ट करने वाली स्टोरी, दमदार सोशल मैसेज और जुनैद-खुशी की शानदार केमिस्ट्री इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत बनकर सामने आई है।

थिएटर्स में रिलीज़ के बाद से ही 'लवयापा' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स प्यार और तारीफों की बरसात कर रहे हैं, जिससे इंटरनेट पर फिल्म की धूम मची हुई है। आइए, देखते हैं कैसे ऑडियंस 'लवयापा' पर अपना प्यार लुटा रही है!

एक फैन ने लिखा है, "जुनैद भाई ने कमाल कर दिया है #Loveyapa mein! 🔥 अच्छी एक्टिंग और खुशी के साथ केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है! 👍🏻 #LoveyapaSpecialScreening #loveyapareview"

 

जबकि एक और फैन ने लिखा है, "#Loveyapa वाकई एक अच्छी फिल्म है, एक रिलेट करने वाली फिल्म है और एक जोरदार फिल्म है। फिल्म असल में एक लव स्टोरी है, लेकिन इसमें समाज के बारे में एक बहुत मजबूत संदेश पर जोर दिया गया है #JunaidKhan और #KushiKapoor बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। बिना किसी शक यह देखने लायक है ⭐⭐⭐"

एक ने कहा, "#Loveyapa मुझे सभी क्लासिक रोम-कॉम वाइब्स दे रहा है! इस फ्रेश स्टोरी के लिए बहुत एक्साइटेड हूं! 💖"

 

एक और फैन ने लिखा है, "ऐसी फिल्म मिलनी मुश्किल है जो एक ही समय में एंटरटेन करने के साथ एजुकेट भी करती हो। #Loveyapa कमाल है! 💎"

 

एक फैन ने लिखा, "#Loveyapa मस्ती लेकर आई है! इतनी फ्रेश, फनी, और एनर्जी से भरपूर—"

'लवयापा' सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि इमोशन्स, शानदार परफॉर्मेंसेस, जबरदस्त म्यूजिक और दिल जीत लेने वाले विजुअल्स का एक बेहतरीन पैकेज है। फिल्म प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती है और हर उम्र के दर्शकों को जोड़ने का दम रखती है। 2025 की सबसे एक्साइटिंग फिल्मों में से एक बनी ये कहानी अब बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है!

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News