Review: विरासत के पीछे भागते भाई-बहन की कहानी है Life Hill Gayi, दिव्येंदु ने जमाया रंग
punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 01:06 PM (IST)
लाइफ हिल गई (Life Hill Gayi)
निर्देशक- प्रेम मिस्त्री (Prem Mistry)
स्टारकास्ट- विनय पाठक (Vinay Pathak)कुशा कपिला (Kusha Kapila)दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma)मुक्ति मोहन (Mukti Mohan)
रेटिंग- 2.5*
Life Hill Gayi: मिर्जापुर 3 में मुन्ना भईया के भौकाल से तो हर कोई परिचित ही है लेकिन अब दिव्येंदु शर्मा अपनी नई सीरीज में एक नए और मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। 'लाइफ हिल गई' यह एक कॉमेडी सीरीज है जोकि डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है इसमें विनय पाठक, कुशा कपिला और दिव्येंदु जैसे सितारे आपको हंसाते नजर आ रहे हैं। सीरीज का निर्देशन प्रेम मिस्त्री ने किया है।
कहानी
फिल्म की कहानी भाई-बहन और उनके दादा के होटल के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में दिव्येंदु ने देव का किरदार निभाया है जबकि कुशा कपिला ने उनकी बहन कल्कि का किरदार निभाया है। वहीं दिव्येंदु और कुशा के दादा कबीर बेदी जो कि एक बड़े बिजनेस मैन हैं वह गुड मॉर्निंग वुड्स विला के मालिक हैं। दादा अपने पोते और पोती के सामने यह चुनौती रखते हैं जो उनके विला को एक बार फिर एक नया रंग रुप देगा और उसे रन करेगा वह उसे अपनी अथाह संपत्ति का मालिक बनाएंगे। ऐसे में अब दोनों भाई बहन जुट जाते हैं होटल को एक बार फिर से खड़ा करने में और शुरु हो जाती है दोनों की एक दूसरे से जंग। अब इस चुनौती को पूरा करने में दोनों के पसीने छूट जाते हैं कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उन्हें पता चतला है कि होटल भुतिया है। अब दोनों के साथ क्या-क्या होने वाला है इसके लिए आपको पूरी सीरीज देखनी पड़ेगी।
निर्देशन
फिल्म के निर्देशन की बात करें तो प्रेम मिस्त्री ने कॉमेडी सीरीज का निर्देशन अच्छा किया है लेकिन कहीं न कहीं स्क्रिप्ट कमजोर है फिल्म में दृश्यों का समायोजन खूबसूरती के साथ किया गया है। पहाड़ों में जीवन का ताजा और हवादार माहौल अच्छे से पर्दे पर दिखाया गया है। इसके साथ ही कलाकारों का चयन भी किरदारों के अनुरूप किया गया है। इसके साथ ही सीरीज में हॉरर का जो तड़का लगाया गया है वो कमाल है। लेकिन देखा जाए तो कमजोर स्क्रीनप्ले है।
एक्टिंग
सीरीज में दिव्येंदु ने देव का किरदार निभाया है मिर्जापुर में मारकाट और एक्शन करने वाले मुन्ना भईया इस सीरीज में कॉमेडी करते भी कमाल के लग रहे हैं। कुशा कपिला कल्कि के किरदार में नजर आ रही हैं। कुशा की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है। वहीं कुशा ने एक्टिंग भी अच्छी की है। इसके अलावा सीरीज में मुक्ति मोहन, विनय पाठक भी जिन्होंने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है।