Review: जलियावाला बाग नरसंहार के छिपे पहलुओं को उजागर करती है फिल्म ''केसरी चैप्टर 2'', अक्षय कुमार ने जीता दिल

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 02:56 PM (IST)

फिल्म: केसरी चैप्टर 2 - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियावाला (Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh)
स्टारकास्ट : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , रेजियना कासांद्रा (Regina Cassandra), आर माधवन (R Madhavan) और अनन्या पांडेय (Ananya Pandey)
निर्देशक : करणसिंह त्यागी (karan singh tyagi)
रेटिंग : 4*

Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh: जलियावाला बाग में हुए नरसंहार को अंग्रेजों के शासन पर एक कलंक की तरह आज भी जाना जाता है लेकिन हम में से ज्यादातर लोग शायद वकील चेट्टूर शंकरन नायर के नाम से वाकिफ नहीं हैं जिन्होंने इस हत्याकांड के लिए अंग्रेजी राज को कटघरे में खड़ा करने का साहस दिखाया। फिल्म केसरी चैप्टर 2 द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियावाला  वकील चित्तूर शंकर नायर के इसी साहस पर आधारित फिल्म है जो 18 अप्रैल यानि आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म एक ऐताहिसक कोर्टरूम ड्रामा है जिसमें पक्ष -प्रतिपक्ष के वकीलों की बहस और वकील चित्तूर शंकर नारायण की सूझ-बूझ और बुद्धिमानी से भरे तर्क इस कोर्टरूम ड्रामा को लीक से हटकर फिल्म बनाती है। 

कहानी 
संक्षेप में कहें तो यह फिल्म वकील, राजनेता और  ब्रिटिश वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य चेट्टूर शंकरन नायर के जीवन पर आधारित फिल्म है जिसने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के विरुद्ध मोर्चा खोला और उन्हें अदालत तक खींच कर लाए। लेकिन उनकी ये राह इतनी भी आसान नहीं थी क्योंकि ब्रिटिश हुकूमत की ओर यह केस सी . शंकर नायर की पत्नी पालत कुल्हिमानु अम्मा (रेजियना कासांद्रा ) ने अपने हाथ में लिया, जिनका यह पहला केस था। अब यह लड़ाई जहां ब्रिटिश हुकूमत और भारत के बीच चल रही थी वहीं एक ही घर में पति पत्नी के प्रोफेशनल लाइफ में भी चल रही थी, जिसका असर उनकी घरेलू लाइफ पर भी पड़ता है। फिल्म कई तरह के पहलुओं को सामने लाती है जिन्हें जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।

अभिनय 
अक्षय कुमार ने फिल्म में चेट्टूर शंकरन नायर का मुख्य किरदार निभाया है और उन्होंने फिल्म में अपना सौ फीसदी देने का प्रयास किया है। कोर्ट में जिस तरह से उन्होंने बहस की और तथ्यों और तर्कों से ब्रिटिश हुकूमत की धज्जियां उड़ाई उसे देखकर लगता है जैसे वो सच में वकील हो उन्होंने किरदार में घुसकर उसको पूरे तरह से जीने का सफल प्रयास किया है। कोर्टरूम की जिरह में उनके प्रतिपक्ष वकील रेजियना कासांद्रा ने भी दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे ने भी अपने -शानदार अभिनय से मूवी को पूरी तरह से सपोर्ट किया है।

संगीत
फिल्म में संगीत की बात करें तो फिल्म को उसका म्यूजिक जानदार बनाता है। फिल्म का संगीत शाश्वत सचदेव ने दिया है जो बहुत ही मधुर और श्रवणीय है और दर्शक में  देशभक्ति के जज्बे को उजागर करने में सफल है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी कहानी को पूरी तरह से सपोर्ट करता है। फिल्म में कुल मिलाकर दो गाने हैं- पहले  गीत  'ओ शेरा' को सुखविंदर अमृत ने लिखा है और इसे मनमोहन वारिस, कमल हीर और संगतर ने अपनी आवाज दी है जबकि दुसरे गीत 'किथे गया तूं साइयां को इरशाद कामिल ने लिखा है और इसे अपनी आवाज से कर्णप्रिय बनाया है शाश्वत सचदेव और शान्या कश्यप ने। दोनों ही गीत चार्टबस्टर पर  ख्याति बटोर रहे हैं।

क्यों देखें फिल्म
केसरी 2 फिल्म एक साधारण व्यक्ति के असाधारण हौसले की कहानी है और देशभक्ति के जज्बे को भी सलाम करती है। यह हर उस देशवासी के लिए एक आदर्श फिल्म है जो गलत के खिलाफ आवाज उठाना चाहता है। यदि मनोरजंन के दृष्टि से भी देखा जाये तो यह फिल्म परिवार के साथ बैठकर देखे जाने वाली फिल्म है जिसमें मनोरंजन का हर तत्व है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News