कार्तिक आर्यन बने करन जौहर के नए ‘पोस्टर बॉय’, तीसरी फिल्म की साइन
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 04:54 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के रोमांस किंग कार्तिक आर्यन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी और मैं तेरा’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फैंस क्रिसमस पर रिलीज होने वाली इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच इंडस्ट्री से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है कार्तिक आर्यन और करण जौहर एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। यह दोनों की तीसरी फिल्म होगी और इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के रिलीज से पहले ही कार्तिक ने धर्मा प्रोडक्शन्स की दूसरी फिल्म ‘नागजिला’ की शूटिंग शुरू कर दी है। यह पहली बार है जब कार्तिक करण के साथ बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं, और अब रिपोर्ट्स कहती हैं कि धर्मा कैंप में उनका तीसरा प्रोजेक्ट भी लॉक हो चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्तिक ने करण की एक और फिल्म को हरी झंडी दे दी है। इंडस्ट्री में चर्चा है कि कार्तिक अब धर्मा प्रोडक्शन्स के नए ‘पोस्टर बॉय’ बन चुके हैं, क्योंकि करण जौहर उन्हें बड़े बजट की फिल्मों के लिए लगातार कास्ट कर रहे हैं।
करण का मानना है कि कार्तिक इस समय देश के सबसे पसंद किए जाने वाले युवा सुपरस्टार्स में से एक हैं। यही वजह है कि उनसे उम्मीदें भी ज्यादा हैं चाहे वह ‘तू मेरी मैं तेरा’ हो या फिर ‘नागजिला’, दोनों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की उम्मीद जताई जा रही है। कार्तिक-करण की यह तिकड़ी काफी समय बाद बनी है और फैंस इस नए सहयोग को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह नई फिल्म क्या धमाका करती है।
