B'' Day SPL: बॉलीवुड के हार्टथ्रॉब कार्तिक आर्यन के प्यारे बचपन की प्यारी तस्वीरें
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 11:03 AM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश के सबसे पसंद किए जाने वाले सितारों में से एक, कार्तिक आर्यन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, और इससे बेहतर मौका क्या हो सकता है कि हम उनके द्वारा साझा की गई उन मासूम और मनमोहक बचपन की तस्वीरों को फिर से याद करें, जिन्होंने हमेशा फैंस का दिल जीता है। अपार लोकप्रियता, जबरदस्त फैनबेस और 'चंदू चैंपियन' तथा 'भूल भुलैया 3' जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस और अवॉर्ड्स में शानदार प्रदर्शन के साथ, कार्तिक आज भी लाखों दिलों पर राज करते हैं। लेकिन सुपरस्टार बनने से पहले, वह एक बेहद प्यारे, शरारती और दिलकश बच्चे थे और ये थ्रोबैक तस्वीरें इसका साफ़ सबूत हैं!

मम्मा – द ऑफिशियल हेयरस्टाइलिस्ट
कार्तिक की सबसे क्यूट बचपन वाली पोस्ट में से एक वह है, जिसमें उन्होंने बताया कि बचपन में उनकी हेयरस्टाइलिस्ट उनकी मम्मी ही थीं। दो छोटी-छोटी चोटी वाले हेयरस्टाइल में नन्हे कार्तिक बिल्कुल टॉफी जैसे लग रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर ये साफ़ है कि ये बच्चा दिल चुराने के लिए ही पैदा हुआ था!

नानू के साथ खास रिश्ता
कार्तिक ने एक बार अपने नाना के निधन पर उनके साथ की एक भावुक तस्वीर साझा की थी। यह तस्वीर उनके ‘नानू’ के साथ मौजूद स्नेह, प्यार और अपनापन बिना किसी शब्द के ही बयां कर देती है। ये बेशकीमती उनकी नानू के साथ गुज़ारी गई दिल छू लेने वाली यादों में से एक है।

बर्थडे टाइम!
बचपन के जन्मदिन में जो मासूमियत और उत्साह होता है, वह कभी नहीं भुलाया जा सकता और कार्तिक का बचपन का बर्थडे भी उतना ही प्यारा था। लाल कपड़ों में सजे-धजे, नज़रें मासूम और चेहरे पर उत्सुकता। यह तस्वीर बचपन की पार्टी की वही पुरानी खुशियों की याद दिलाती है। एकदम नॉस्टैल्जिक, है ना !

जन्म से ही डॉग लवर
कार्तिक का जानवरों के प्रति प्यार कोई नई बात नहीं है। अपनी एक पुरानी तस्वीर में भी वह एक पालतू कुत्ते के बगल में बैठे हैं और उतने ही प्यार से, जितना आज हैं। आज भी अपनी पालतू डॉग्स कटोरी और चटोरी के प्रति उनका प्यार सब जानते हैं। ऐसे में यह कहें तो गलत नहीं होगा कि छोटे कार्तिक बचपन से ही एक सर्टिफाइड डॉग लवर रहे हैं!

परफेक्ट बेबी बॉय
इनमें से एक फोटो इतनी अनमोल है कि देखते ही चेहरा खिल जाए और वो है एक बेबी पोर्ट्रेट, जिसमें कार्तिक बिल्कुल परी जैसे दिख रहे हैं। अब तक फैंस उन्हें हैंडसम हंक के रूप में जानते रहे हैं, अब वे मान जाएंगे कि कार्तिक बचपन में बेहद क्यूट बेबी थे!
वो आइकोनिक चबी चीक्स
एक और तस्वीर में उनका गोल-मटोल, चबी-चीक वाला अवतार है जो देखते ही मुंह से “आwww!” निकल आए। जन्मदिन पर ऐसी पुरानी तस्वीरें देखना हमेशा जादुई होता है और कार्तिक की बचपन की तस्वीरें सच में दिल पिघला देती हैं।
लिटिल प्रिंस का आगमन
एक तस्वीर में वह एकदम नन्हे-मुन्ने बच्चे के रूप में दिख रहे हैं, कंबल में लिपटा एक छोटा-सा परी जैसा बच्चा। यह वही नन्हा राजकुमार है, जो आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुका है।
प्यारे बाल, चबी गाल, मासूमियत से भरा जन्मदिन, परिवार का स्नेह और दिल छू लेने वाले पलों से भरा कार्तिक आर्यन का बचपन यह याद दिलाता है कि आज जो स्टार दुनिया भर के दिलों पर राज करता है, वह कभी सपनों से भरी आंखों वाला एक छोटा-सा प्यारा बच्चा भी था।
