सुरभी ज्योती होंगी कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप की प्रतियोगी
punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 08:17 PM (IST)

नई दिल्ली/डिजिटल टीम। एकता कपूर ने हाल ही में अपने रियलिटी शो लॉक अप: बेडऐस जेल, अत्याचारी खेल का ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट किया। एकता कपूर के इस शो को कंगना रनौत होस्ट करेंगी। यह कैप्टिव रियलिटी शो डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर 24x7 लाइव स्ट्रीम होगा । इस शो में 16 विवादित सेलिब्रिटी एक घर में या कहें कि लॉक अप में एक महीने के लिए बंद होंगे। हालांकि इसमें कौन-कौन से सेलिब्रिटी शामिल होंगे, इस बारें में मेकर्स ने अभी तक खुलासा नहीं किया। लेकिन हमे इस बारें में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है।
शो के करीबी सूत्र ने बताया कि, “सुरभी ज्योती इस रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी। वह 16 प्रतिभागियों में से एक प्रतियोगी हैं, जिन्हें एक महीने के लिए लॉक अप में रखा जाएगा। यह उनका पहला रियलिटी शो होगा। अब क्योंकि कंगना का शो लॉक अप ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर आएगा इसलिए इसमें सेंसरशिप की कोई गुंजाइश नहीं है।” ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर इस शो को 24x7 लाइवस्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को सीधे प्रतियोगियों से रूबरू कराएंगे।
दर्शकों को अपने चुने हुए प्रतियोगियों को दंडित करने या पुरस्कार देने और उनमें से कुछ के लिए 'खबरी' की भूमिका निभाने का भी मौका मिलेगा। एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित, शो का प्रीमियर 27 फरवरी 2022 से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल

PGI में कार्यरत फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी, परिजनों ने सुसराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम