अवतार: फायर एंड ऐश की रिलीज से पहले जेम्स कैमरून ने फिर देखा द वे ऑफ वॉटर
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक जेम्स कैमरून ने अपनी ही बनाई एक सख्त नियमावली को तोड़ते हुए हाल ही में ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को दोबारा देखा है। दरअसल, कैमरून आमतौर पर अपनी फिल्मों की रिलीज़ के बाद उन्हें दोबारा नहीं देखते, लेकिन अपनी आगामी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’की थीमैटिक कंसिस्टेंसी बनाए रखने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। यह फिल्म इस साल दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने जा रही है।
अब वाकई फिनिश लाइन के करीब हैं: कैमरून
कैमरून ने कहा, हम अब VFX के फिनिशिंग स्टेज पर हैं। पिछले दो सालों से इस पर काम चल रहा है, लेकिन अब वाकई सब कुछ अंतिम दौर में है। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि डायलॉग सीन में म्यूजिक का ट्रीटमेंट और इमोशनल टोन पहले जैसी ही रहे। इसलिए मुझे दोबारा ‘द वे ऑफ वॉटर’ देखनी पड़ी। और कहना पड़ेगा – यह अभी भी एक शानदार अनुभव है।
टोरुक की वापसी: एक बड़ा ट्विस्ट
कैमरून ने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म के आखिरी स्टेज में एक बड़ा कहानी बदलाव किया और वो है 2009 की पहली 'अवतार' फिल्म में नजर आया विशाल लाल उड़ने वाला जीव 'टोरुक' की वापसी।
मुझे हमेशा लगा कि कोई तो पूछेगा, जेक फिर से उस बड़े लाल पक्षी को क्यों नहीं ले आता और सबको हरा देता? तो मैंने सोचा, 'हां, सही बात है, ले आओ टोरुक को!' मैं इसे आगे के किसी पार्ट के लिए बचा कर रख रहा था, लेकिन फिर कहा-नहीं, अभी का अभी!
इसके बाद उन्होंने कहानी में बदलाव किए, नए सीन शूट किए और इस मोमेंट को जेक सुली के करैक्टर आर्क में सटीक रूप से फिट किया।
VFX में क्रिएटिव कल्चर की शुरुआत
जेम्स कैमरून सिर्फ कहानी ही नहीं, बल्कि अपनी टीम की कार्यशैली में भी बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब VFX टीम के साथ तकनीकी नहीं, बल्कि रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है।
अब कलाकार केवल शॉट को टेक्निकली परफेक्ट बनाने पर ध्यान नहीं देते, बल्कि उसके पीछे की कहानी, भावना और उद्देश्य को समझकर काम करते हैं। इस अप्रोच का नतीजा यह हुआ कि कई VFX शॉट्स पहली बार में ही अप्रूव हो गए जो इस इंडस्ट्री में बहुत दुर्लभ होता है।
लंबे वक्त से चल रहा प्रोजेक्ट
‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ और ‘फायर एंड ऐश’ के अधिकांश हिस्से 2017 से 2019 के बीच शूट किए गए थे, यानी दोनों फिल्मों की निर्माण प्रक्रिया को 6 से 8 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। इस पर कैमरून ने कहा कि यह एक तरह की कॉग्निटिव डिसोनेंस (मानसिक असंतुलन) जैसा है, लेकिन उन्हें अपने कंटेंट और कहानी पर पूरा भरोसा है।
आने वाली फिल्में
डिज्नी ने सीरीज की आगे की दो किस्तों — अवतार 4 और अवतार 5 को क्रमशः 2029 और 2031 के लिए शेड्यूल किया है।