सलमान खान की फिल्म ''सिकंदर'' का होली स्पेशल गाना ''बम बम भोले'' रिलीज, फैंस में जबरदस्त जोश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और इसके लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म का टीजर और 'जोहरा जबीना' गाना पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुका है, और अब इसका होली स्पेशल सॉन्ग 'बम बम भोले' भी जारी कर दिया गया है। 

'बम बम भोले' गाना
सोमवार को गाने का टीजर जारी किया गया था, जिसमें गाने की रिलीज डेट की घोषणा की गई। मंगलवार को 'बम बम भोले' गाना रिलीज हुआ, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना होली के रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं। गाने में एक और फेमस एक्ट्रेस की झलक भी देखने को मिल रही है। सलमान खान के अलावा इस गाने में साउथ सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं। गाने में सलमान खान का स्वैग और उनके शानदार डांस स्टेप्स दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। 

गाने की संगीत और लिरिक्स
इस गाने के लिरिक्स समीर अनजान ने लिखे हैं, जबकि संगीत दिया है फेमस संगीतकार प्रीतम ने। गायक शान और देव नेगी ने इसे अपनी आवाज दी है। गाने की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। 

सलमान खान की वापसी और फिल्म की रिलीज डेट
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3'की सफलता के बाद वह लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब थे, लेकिन अब 'सिकंदर' के साथ वह दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। फिल्म की रिलीज डेट के अनुसार, यह ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News