सलमान खान वेंचर्स का बड़ा ऐलान, तेलंगाना में बनेगी ₹10,000 करोड़ की टाउनशिप
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 04:13 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (SKV) ने तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन करने के बाद, राज्य में 10,000 करोड़ रुपए के बड़े इंटीग्रेटेड टाउनशिप की योजना का एलान कर दिया है। यह प्रस्तावित प्रोजेक्ट 500 एकड़ में बनाया जाएगा, जहां रहने, व्यापार, मनोरंजन और खेल की सभी सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध होंगी। इसका मकसद है शहर की जिंदगी को बिल्कुल नए और वर्ल्ड-क्लास तरीके से पेश करना।
SKV के मुताबिक, इस टाउनशिप में ऐसी जगहें होंगी जहां ऑफिस और दुकानें साथ-साथ होंगी, साथ ही ब्रांडेड रेसिडेंसेस, लग्ज़री होटल, हाई-एंड रिटेल ज़ोन और बड़े एंटरटेनमेंट कॉम्प्लेक्स भी होंगे। प्रोजेक्ट में खेल और मनोरंजन के लिए भी बड़े स्तर पर इंतज़ाम होंगे, जैसे चैम्पियनशिप लेवल का गोल्फ कोर्स, रेस कोर्स, शूटिंग रेंज और कई वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स फैसिलिटीज। यही नहीं, इसमें एक बेहद मॉडर्न फिल्म स्टूडियो भी शामिल किया गया है, जो तेलंगाना को मीडिया और एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन का बड़ा केंद्र बनाने में मदद करेगा।
यह प्रोजेक्ट एक ऐसे वर्ल्ड-क्लास डेस्टिनेशन के रूप में देखा जा रहा है, जो आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, बड़े पैमाने पर रोज़गार के मौके तैयार करेगा, टूरिज़्म को आकर्षित करेगा और तेलंगाना के लंबे समय के शहरी विकास के लक्ष्यों को भी सपोर्ट करेगा। SKV ने राज्य सरकार का सहयोग देने और इतने बड़े प्रोजेक्ट की संभावनाओं को समझने के लिए धन्यवाद भी दिया है।
