Review: 'हिट द थर्ड केस' ने बढ़ाई थ्रिलर फिल्मों का स्टैंडर्ड, नानी ने किया कमाल

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 04:14 PM (IST)

फिल्म - हिट द थर्ड केस (Hit-The Third Case)
स्टारकास्ट- नानी (Nani), श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty), सूर्या श्रीनिवास (Surya Srinivas), आदिल पाला (Adil Pala),राव रमेश (Rao Ramesh)
डायरेक्शन-  सैलेश कोलानू (Sailesh Kolanu)
रेटिंग- 3.5* 

Hit-The Third Case: नानी स्टारर फिल्म हिट द थर्ड केस 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सैलेश कोलानू ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नानी और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म हिट द थर्ड केस हिट का तीसरा भाग है। फिल्म एक्शन से भरपूर है और इसमें ससपेंस भी भरपूर मात्रा में दिखाए गए हैं। फिल्म  हिट द थर्ड केस वर्लडवाइड तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। 2 घंटे और 36 मिनट  की यह फिल्म आपको अपनी सीट से बांधे रहेगी।

कहानी

अर्जुन सरकार (नानी) एक तेज़-तर्रार लेकिन मानसिक रूप से संघर्षरत पुलिस अधिकारी है, जो अपराधों की तह तक जाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उसकी जिंदगी में नया मोड़ तब आता है, जब वह एक बेहद रहस्यमयी सीरियल किलर की तलाश में जुट जाता है। ये सीरियल किलर्स कोई आम अपराधी नहीं होते। ये लोग एक डार्क वेब साइट CTK पर अपने मर्डर्स की वीडियो अपलोड करते हैं। हर हत्या का पैटर्न बेहद शातिर और खौफनाक होता है। अर्जुन जब इस केस को अपने हाथ में लेता है, तो वह सिर्फ जांच नहीं करता बल्कि वह खुद इन हत्यारों की तरह ही सोचने और काम करने लगता है, ताकि उनके मनोविज्ञान को समझ सके। इसी दौरान अर्जुन की जिंदगी में आती है मृदुला (श्रीनिधि शेट्टी), जो उसी विभाग में एक ईमानदार और बहादुर अफसर है। अर्जुन का मानना होता है कि वह कभी अपने विभाग की किसी लड़की से शादी नहीं करेगा, लेकिन मृदुला के जज़्बे और सच्चाई से वह प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता और अनजाने में वह उससे प्यार कर बैठता है।

जैसे-जैसे अर्जुन सीटीके वेबसाइट की परतें खोलता है, वह खुद ही उस डार्क नेटवर्क में शामिल होने का नाटक करता है ताकि असली मास्टरमाइंड तक पहुंच सके। केस बेहद पेचीदा होता चला जाता है। अर्जुन को अहसास होता है कि ये कोई अकेले अपराधियों का खेल नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक संगठित साज़िश है और जब वो सारी कड़ियों को जोड़ता है तो एक चौंकाने वाला नाम सामने आता हैजो इसके पीछे का मास्टरमाइंड होता है... वो होता है प्रतीक स्मिता पाटिल। कहानी में और कौन कौन से खुलासे होते हैं ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।

एक्टिंग
फिल्म हिट द थर्ड केस में नानी ने एसपी अर्जुन सरकार के किरदार में दमदार पर्पॉर्मेंस दिखाई। उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को चौंका दिया। यही नहीं उनके दमदार लुक ने भी गहरी छाप छोड़ी है। वहीं  श्रीनिधि शेट्टी ने भी अपनी किरदार में जान फूंक दी।  श्रीनिधि शेट्टी ने अपने मृदुला के किरदार को बखूबी निभाया और उसे जीया है। सूर्या श्रीनिवास ने भी अपने किरादर के साथ न्याय रूप से काम किया है। आदिल पाला ने भी एसआई जुबैर अहमद खान एचआईटी के रूप में बखूबी अपनी अदाकारी दिखाई है। डीजीपी नागेश्वर राव के किरदार में राव रमेश जबरदस्त लगे।

डायरेक्शन
फिल्म हिट द थर्ड केस सैलेश कोलानू द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक सीन है जिनमें जबरदस्त एक्शन और थ्रील देखने को मिलेगा। फिल्म के हर मोड़ पर कुछ नया और ससपेंस भरा है यही नहीं इसमें कई सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। हर सीन को काफी बारीकी से दिखाया गया। फिल्म में कई ऐसे सीन भी हैं जो आप शायद न देख पाओ जो बेहद दर्दनाक है लेकिन नानी की एक्टिंग और सैलेश की डायरेक्शन ने उसे एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News