फिल्म ''एक चतुर नार'' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, दिव्या खोसला नए अवतार ने मचाई धूम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लंबे समय से चर्चा में बनी हुई टी-सीरीज की आगामी फिल्म 'एक चतुर नार' का पहला लुक आखिरकार जारी कर दिया गया है। दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की इस थ्रिलर फिल्म ने अपने फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर से दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

दिव्या खोसला का नया लुक
हाल ही में सोशल मीडिया पर दिव्या खोसला का नया लुक और उनकी बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) डांस वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह श्रीदेवी के सुपरहिट गाने 'ना जाने कहां से आई है' पर थिरकती नजर आ रही थीं। वहीं नील नितिन मुकेश भी सलमान खान के हिट गाने 'जीने के हैं चार दिन' पर अपने डांस मूव्स से फैंस को सरप्राइज़ देते दिखे। अब इन झलकियों के बाद, फिल्म 'एक चतुर नार' के पहले मोशन पोस्टर ने फिल्म की कहानी के रहस्यमयी और थ्रिल से भरपूर माहौल को सामने लाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया है।

दिव्या खोसला इस बार बिल्कुल नए और अनदेखे अंदाज में नज़र आने वाली हैं तेज़-तर्रार, दिलकश और चालाक किरदार में। वहीं, गम्भीर और गंभीर भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले नील नितिन मुकेश इस बार एक बिल्कुल अलग और हैरान कर देने वाले लुक में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी में छिपी परतें, दिलचस्प मोड़ और थ्रिल से भरपूर सस्पेंस दर्शकों को कुर्सी से चिपका कर रखेगा।

 12 सितंबर 2025 को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला शुक्ला ने किया है। एक चतुर नार' सिनेमाघरों में 12 सितंबर 2025 को रिलीज हो रही है। अब जब पहला लुक सामने आ चुका है, फिल्म को लेकर दर्शकों की बेसब्री और भी बढ़ गई है। क्या आप तैयार हैं इस चतुर कहानी की गुत्थियों को सुलझाने के लिए?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News