https://www.punjabkesari.in/entertainment/news/kunal-roy-kapur-and-mona-singh-family-drama-series-to-premiere-on-zee5-2240803

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 120 बहादुर का बहुत ही इंतजार किया गया ट्रेलर आखिरकार आ गया है और पहले ही फ्रेम से यह आपको अपनी बड़ी स्क्रीन, भावनाओं और शानदार सींस से बांध लेता है। यह भारत के बहादुर सैनिकों की हिम्मत और साहस को शानदार तरीके से दिखाता है। बदलते सीन आसानी से आते हैं, बैकग्राउंड म्यूज़िक जबरदस्त है, और इमोशंस सीधे दिल को छू जाती हैं, जिससे यह सिर्फ ट्रेलर नहीं बल्कि एक ऐसा अनुभव बन जाता है जो लंबे समय तक याद रहता है।

ट्रेलर की शुरुआत होती है इकॉनिक अमिताभ बच्चन की आवाज़ से, जिनकी गहरी और असरदार वॉयस हमें हिम्मत, बलिदान और समयहीन बहादुरी की कहानी में खींच लेती है। ट्रेलर को हर ओर से जबरदस्त तारीफ मिल रही है, वहीं साउथ सुपरस्टार रॉकिंग स्टार यश, जिन्होंने ट्रेलर लॉन्च किया, उन्होंने ने भी अपनी तारीफ की है।

सोशल मीडिया पर यश ने लिखा है- 'हमारे बहादुरों को सलाम, हमारे देश के इतिहास की एक शानदार सच्ची कहानी। 120 बहादुर – ट्रेलर अब आउट। @FAROUTAKHTAR, @RAZYLIVINGTHEBLUES, @RITESH SID, @VISHALRR और पूरी टीम को इस खास फिल्म के लिए बहुत सारी सफलता की शुभकामनाएँ।' इस दिल छू लेने वाले संदेश के जवाब में, फरहान अख्तर ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लिखा है —

'यश..!! थैंक यू सो मच 🫡❤️'

फिल्म में राशी खन्ना, स्पर्श वालिया, विवान भटेना, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप, साहिब वर्मा, अंकित सिवाच, देवेंद्र अहिरवार, अशुतोष शुक्ला, बृजेश करनवाल, अतुल सिंह और वरिष्ठ अधिकारी अजिंक्य देव व एजाज खान भी हैं, जो इस तरह एक मजबूत और अलग अलग कलाकारों की टीम के साथ फिल्म वॉर ड्रामा में गहराई और सच्चाई जोड़ती है।

शानदार सींस, गहरी इमोशंस और देशभक्ति के जोश के साथ, 120 बहादुर एक ऐसी फिल्म है जो उन 120 सैनिकों की बहादुरी को दिखाती है, जो 3000 दुश्मनों के सामने हिम्मत से आखिरी दम तक खड़े रहे।

120 बहादुर का निर्देशन रज़नीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News