कुनाल रॉय कपूर और मोना सिंह की फैमिली ड्रामा सीरीज़ 7 नवम्बर को ZEE5 पर प्रीमियर होगी

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्ली। ZEE5 की नई वेब सीरीज़ ‘थोड़े दूर थोड़े पास’ के 7 नवम्बर के प्रीमियर से पहले, कलाकारों और टीम के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया एक ऐसी शाम जो गर्मजोशी, पुरानी यादों और हंसी से भरपूर रही। इस मौके पर मोना सिंह, कुनाल रॉय कपूर, अमोल पराशर, आहाना कुमरा और मनजोत सिंह समेत कई कलाकार मौजूद थे।

इस शाम की ख़ास बात यह रही कि आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ रॉय कपूर भी अपने भाई कुनाल को सपोर्ट करने पहुंचे, जिससे यह आयोजन एक सच्चे पारिवारिक जश्न में बदल गया। स्क्रीनिंग के बाद अपने विचार साझा करते हुए आदित्य रॉय कपूर ने कहा, मुझे यह बहुत पसंद आई। कहानी बहुत मज़ेदार है और इसका विषय शानदार है। इसे देखकर तो मुझे लगा कि मुझे अपने सारे गैजेट्स बंद कर देने चाहिए! सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। थोड़े दूर थोड़े पास एक ज़रूर देखने लायक सीरीज़ है।”

सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, थोड़े दूर थोड़े पास देखने में कमाल की सीरीज़ है। इसका विषय आज के दौर में बेहद प्रासंगिक है, जब हर कोई अपने गैजेट्स का आदी बन चुका है। यह मज़ेदार, सोचने पर मजबूर करने वाली और शानदार तरीके से लिखी गई है। पंकज कपूर हमेशा की तरह बेहतरीन हैं, और मोना, कुनाल तथा पूरी टीम ने शानदार काम किया है। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई दर्शकों से कहना चाहूँगा कि थोड़े दूर थोड़े पास ज़रूर देखें।'

अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी और सहज अभिनय के चलते थोड़े दूर थोड़े पास रिलीज़ से पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है। ह्यूमर और इमोशन के मिश्रण से सजी यह सीरीज़ दिखाती है कि जब एक आधुनिक परिवार को अपने डिजिटल उपकरणों से दूर होना पड़ता है, तो वे असली मानवीय जुड़ाव का आनंद फिर से कैसे खोजते हैं। ‘थोड़े दूर थोड़े पास’ का प्रीमियर 7 नवम्बर को सिर्फ़ ZEE5 पर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News