विवेक अग्निहोत्री का दमदार राजनीतिक ड्रामा द बंगाल फाइल्स, 21 नवंबर से ZEE5 पर प्रीमियर होगा
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 04:15 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिनेमाघरों में शानदार सफलता के बाद, विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित तथा अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक ड्रामा द बंगाल फाइल्स अब 21 नवंबर 2025 से ZEE5 पर अपने विश्व डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है। इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, सिमरत कौर और सास्वता चटर्जी जैसे दिग्गज कलाकारों के प्रभावशाली अभिनय शामिल हैं।
“फाइल्स ट्रिलॉजी” की तीसरी कड़ी (द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स के बाद), द बंगाल फाइल्स की कहानी स्वतंत्रता से पूर्व के अस्थिर बंगाल की पृष्ठभूमि में रची गई है। यह फिल्म 1946 के “ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स” (डायरेक्ट एक्शन डे) और भारत के विभाजन एवं स्वतंत्रता की राह पर पड़े उसके गहरे प्रभाव को दोबारा जीवंत करती है। अपनी कथा के माध्यम से, द बंगाल फाइल्स विचारधारा, पहचान और मानव साहस जैसे विषयों की पड़ताल करती है — भारत के इतिहास के सबसे उथल-पुथल भरे अध्यायों में से एक को उजागर करते हुए।
कावेरी दास, बिजनेस हेड, हिंदी ZEE5 ने कहा, “ZEE5 में हमारा सतत प्रयास है कि हम ऐसी कहानियां लेकर आएं जो न केवल मनोरंजन करें बल्कि सोचने पर मजबूर करें, भावनाएं जगाएं और समाज के अनेक पहलुओं को प्रतिबिंबित करें। द बंगाल फाइल्स ऐसी ही एक सशक्त सिनेमाई अनुभूति है — जिसे एक बेहतरीन टीम ने जीवंत किया है। थिएटर में सफलता के बाद हमें खुशी है कि अब यह फिल्म 21 नवंबर से दुनिया भर के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। एक प्लेटफ़ॉर्म के रूप में, हम विविध दृष्टिकोणों को कहानी के माध्यम से पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और द बंगाल फाइल्स इस यात्रा में एक गहराई से सोचने पर मजबूर करने वाला अध्याय जोड़ती है।”
निर्माता और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “द बंगाल फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं, यह एक याद दिलाने वाला सन्देश है। यह हमारी सामूहिक चेतना के भूले हुए अध्यायों और ‘चुप्पी की कीमत’ के बारे में है। इस कहानी के ज़रिए हमने बंगाल के दर्द, साहस और सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की है। मुझे खुशी है कि अब ZEE5 के ज़रिए यह कहानी हर घर तक, हर उस दर्शक तक पहुंचेगी जो सच जानना चाहता है।”
निर्माता और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने कहा, “फाइल्स ट्रिलॉजी की हर फिल्म हमारे लिए एक भावनात्मक और रचनात्मक अनुभव रही है। द बंगाल फाइल्स के साथ हमारा उद्देश्य उस सच्चाई को उजागर करना था जिसे दशकों से अनदेखा किया गया। हर प्रदर्शन, हर दृश्य वास्तविकता और भावना से जुड़ा है। मुझे गर्व है कि ZEE5 इस कहानी को और व्यापक दर्शकों तक पहुंचा रहा है, ताकि वे इसे बड़े पर्दे से परे भी अनुभव कर सकें।”
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, “कुछ कहानियां हमेशा दिल में बस जाती हैं, और ‘फाइल्स ट्रिलॉजी’ उनमें से एक है। यह सिर्फ इतिहास की बात नहीं, बल्कि इंसानियत की कहानी है। जब मैंने इसकी पटकथा पढ़ी, तो दिल में वह दर्द उठा जो केवल सच्चाई ही जगा सकती है। इस किरदार को निभाना भावनात्मक रूप से थकाने वाला, पर बेहद संतोषजनक अनुभव था। ऐसी फिल्में हमें याद दिलाती हैं कि साहस सिर्फ युद्धभूमि में खड़े होने का नहीं, बल्कि सच्चाई के साथ खड़े होने का भी नाम है। मुझे विश्वास है कि जब दर्शक द बंगाल फाइल्स को ZEE5 पर देखेंगे, तो वे वही तीव्रता, वही सन्नाटा और वही शक्ति महसूस करेंगे जो हमने इसे बनाते समय महसूस की थी।” इतिहास को नए सिरे से देखने के लिए तैयार हो जाइए द बंगाल फाइल्स 21 नवंबर से केवल ZEE5 पर स्ट्रीम होगी!
