Exclusive Interview: रिश्तों के ताने-बाने को खूबसूरती से दर्शाता फैमिली ड्रामा है ''बकैती''

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमीत गुप्ता लेकर आ रहे हैं एक फैमिली ड्रामा सीरीज जिसका नाम है बकैती। आजकल दर्शक सादगी भरे कंटेंट को ज़्यादा पसंद कर रहे हैं, और बकैती उसी सादगी और रिश्तों के ताने-बाने को खूबसूरती से दर्शाती है। यह सीरीज कटारिया फैमिली की कहानी है, जो अपने संघर्षों से लड़ते हुए एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। बकैती में मुख्य किरदार निभा रहे हैं राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, तान्या शर्मा और आदित्य शुक्ला। यह सीरीज 1 अगस्त को ZEE5 पर रिलीज़ होने जा रही है। सीरीज की स्टारकास्ट राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा और आदित्य शुक्ला ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स/जगबाणी/हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश...

शीबा चड्ढा

सवाल: ऐसा कभी हुआ हो कि लोग आपके बारे में कुछ सोचते हों लेकिन मिलने के बाद उनकी राय बदल गई हो?
जवाब:
लोग सोचते हैं कि मैं बहुत सख्त और स्ट्रिक्ट हूं। लेकिन मिलकर कहते हैं कि “अरे, ऐसा तो नहीं था।” वहीं अगर मैं आपको राजेश जी के बारे में बताऊं तो लोग इनको बहुत ही सीरियस टाइप का समझते हैं लेकिन असल में  बिल्कुल उल्टा हैं।

सवाल: जब आप लोग बड़े हो रहे थे तो क्या घर में यह धारणा थी कि आपको एक्टिंग में नहीं जाना चाहिए?
जवाब:
हम रेगुलर मिडल क्लास बिजनेस फैमिली से थे। एक्टिंग तो बहुत दूर की बात थी। लेकिन हमारी फैमिली में कभी शादी या लड़कियों को घर तक सीमित रखने की सोच नहीं थी। मेरी मां वर्किंग वुमन थीं और मुझे बहुत कम उम्र से ही पता था कि मुझे फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट बनना है।

सवाल: इस सीरीज में अपने किरदार के बारे में बताइए।
जवाब:
बकैती में मेरे किरदार का नाम है सुषमा, जो एक हाउसवाइफ है। मुझे यह किरदार इसलिए पसंद आया क्योंकि वो घर-गृहस्थी से आगे सोचती है और फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट बनना चाहती है, जिसके लिए उसके बच्चे उसे प्रोत्साहित करते हैं।

राजेश तैलंग 

सवाल: एक्टिंग करियर को लेकर आपके घर वालों की क्या धारणा थी?
जवाब:
मेरे घर में एक्टिंग को लेकर बहुत सपोर्ट मिला। जैसे घर में कोई इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा हो और मेहनत ना करे तो डांट पड़ती है, वैसे ही मुझे भी मेहनत करनी होती थी।

सवाल: ऐसा क्यों कहा जाता है कि कॉमेडी सबसे मुश्किल जॉनर है?
जवाब:
जी हां, कॉमेडी सबसे मुश्किल जॉनर है क्योंकि मुझे लगता है कि कॉमेडी फेक नहीं की जा सकती और उसका रिजल्ट भी आपको तुरंत मिलेगा। आप सीरियस होना थोड़ा फेक कर सकते हो और उसे म्यूजिक से कवर भी किया जा सकता है। कॉमिक टाइमिंग आपकी अच्छी होनी चाहिए। मैंने एक चीज नोटिस की है कि जो भी अच्छे कॉमेडियन होते हैं, उनका म्यूजिक सेंस बहुत अच्छा होता है।

सवाल: क्या आप मॉनिटर पर अपना सीन देखकर खुद को आंकते हैं?
जवाब:
मैं मॉनिटर बहुत कम देखता हूं। टेक्निकल चीजों के लिए देख लेता हूं, वरना नहीं। एक बार एक थिएटर एक्टर ने कहा था कि हम थिएटर में भी खुद को नहीं देख सकते, लेकिन हमें पता होता है कि हमने कैसा किया। तो देखने की जरूरत नहीं होती।

सवाल: आपने सीरीज में एक एडवोकेट का रोल अदा किया है, उसके बारे में बताइए।
जवाब:
जी, मैं बकैती सीरीज में एक एडवोकेट का किरदार निभा रहा हूं जिसका नाम है संजय कटारिया। वैसे तो मुझे अक्सर गंभीर किरदार मिलते हैं। लेकिन कटारिया एक अलग दुनिया का कैरेक्टर है सीमित सोच वाला, खुद को ही सही मानने वाला। वो चीज मुझे दिलचस्प लगी।

आदित्य शुक्ला

सवाल: जब सेट पर इतने सीनियर एक्टर्स के बीच होते हो, तो वैलिडेशन के लिए आप किस पर भरोसा करते हो?
जवाब:
जी, यह मेरा पहला बड़ा रोल है इतने बड़े एक्टर्स के साथ काम करने का। अगर वैलिडेशन की बात करूं तो मैं अपने भैया से फीडबैक लेता था और सेट पर अमीत सर बहुत गाइड करते थे। कई बार मुझे खुद को लेकर डाउट होता था, तो उनसे राय लेता था। मुझे मेरे एक्ट को लेकर फीडबैक मिले हैं, तो मैं कोशिश करूंगा कि मैं उन्हें फ्यूचर में अच्छे से करूं।

सवाल: आप इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाते हो। क्या ये लॉन्ग फॉर्मेट प्रोजेक्ट्स में आपकी मदद करता है?
जवाब:
हां, रील्स बनाने से मेरी शर्म कम हुई। पर शॉर्ट फॉर्म और लॉन्ग फॉर्म में बहुत फर्क होता है। शॉर्ट फॉर्म में सब आप खुद करते हो — एक्टिंग से लेकर शूटिंग और लाइटिंग तक। लेकिन सेट पर सिर्फ एक्टिंग होती है। वहां डिपार्टमेंट्स बंटे होते हैं और मुझे एक्टिंग पर ही फोकस करना होता है।

सवाल: बकैती में अपने किरदार के बारे में बताइए।
जवाब:
मेरे किरदार का नाम भरत है पर उसे सब बंटी बुलाते हैं। बंटी फनी है, मुंहफट है, और बहन को खूब परेशान करता है। बहुत रिलेटेबल लगता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News