Review: मिलाप जावेरी की पेशकश, इश्क़, जुनून और जज्बातों से भरी ‘एक दीवाने की दीवानियत''

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 04:16 PM (IST)

फिल्म- एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat)
स्टारकास्ट- हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa)
डायरेक्ट- मिलाप जावेरी (Milap Zaveri)
रेटिंग- 3.5*

Ek Deewane Ki Deewaniyat: एक दीवाने की दीवानियत आज यानी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें प्यार की मिठास के साथ-साथ रिश्तों की टकराहट भी देखने को मिलती है। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आ रहे हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से कहानी में जान डाल दी है। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है और इसे डीएमएफ प्ले प्राइवेट लिमिटेड और देसी मूवी फैक्ट्री के बैनर तले बनाया गया है। तो चलिए, अब बताते हैं कि आखिर "एक दीवाने की दीवानियत" कैसी फिल्म है....

कहानी
फिल्म की कहानी विक्रमादित्य भोंसले (हर्षवर्धन राणे) के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक राजनीतिक घराने का घमंडी वारिस है और जिसे अपनी ताकत और हुकूमत पर नाज है। उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसकी मुलाकात अदा (सोनम बाजवा) से होती है एक ऐसी लड़की जो प्यार को इज़्जत, समझदारी और सहमति के साथ देखती है। विक्रम के लिए यह सोच नई और असहज है, और धीरे-धीरे उसका प्यार जुनून और पागलपन में बदल जाता है। अब इस कहानी में आगे क्या होता है उसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 

एक्टिंग 
फिल्म एक दीवाने की दीवानियत में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की एक्टिंग बहुत अच्छी रही। हर्षवर्धन ने अपने किरदार को पूरी तरह निभाया और ऐसा लगा जैसे वो सच में वही इंसान हों उनके हाव-भाव और बोलने का तरीका बहुत असरदार था। वहीं सोनम बाजवा ने भी बड़े ही भावुक और सच्चे अंदाज़ में एक्टिंग की, जिससे उनका किरदार दिल को छू गया। दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर खूब जमती है और उन्होंने मिलकर फिल्म को और भी खास बना दिया।

डायरेक्शन
फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। उन्होंने इस रोमांटिक-ड्रामा को एक भावनात्मक और इमोशनल टोन में पेश किया है जिसमें प्यार, तकरार और रिश्तों की उलझन को बड़े ही असरदार ढंग से दिखाया गया है। मिलाप ने कहानी को सरल लेकिन प्रभावशाली तरीके से आगे बढ़ाया है जहां हर सीन में भावनाएं झलकती हैं। उन्होंने कलाकारों से उम्दा परफॉर्मेंस निकलवाने में भी सफलता पाई है खासकर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री को बखूबी उभारा है। हालांकि कुछ जगहों पर कहानी की रफ्तार थोड़ी धीमी लग सकती है, लेकिन निर्देशन में ईमानदारी और फिल्म के इमोशनल पहलुओं पर खास ध्यान साफ नजर आता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News