Dupahiya Review: मोटरसाइकल चोरी की मजेदार कहानी है दुपहिया, कंट्रोल नहीं होगी हंसी

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:41 AM (IST)

सीरीज: दुपहिया (Dupahia)
निर्देशक:  सोनम नायर (Sonam Nair)
स्टारकास्ट: स्पर्श श्रीवास्तव  (sparsh shrivastav) समर्थ महोर (Samarth Mahor)  गजराज राव  (Gajraj Rao) रेणुका शहाणे ( Renuka Shahane)
ओटीटी प्लेटफार्म: प्राइम वीडियो
रेटिंग: 3.5*

 
Dupahia: लापता लेडीस और पंचायत जैसी सीरीज और फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने इस तरह की और कहानियां बनाने पर जोर दिया। गांव के साधारण जीवन और मिश्रित भावनाओं से भरा एक और शो प्राइम वीडियो लेकर आया है जिसका नाम है 'दुपहिया' । दुपहिया" एक बेहतरीन वेब सीरीज़ है, जो आपको हंसी, भावनाएं और जरूरी संदेशों का शानदार मिश्रण देती है। आइए जानते हैं कैसी है सीरीज'दुपहिया'।

कहानी
फिल्म की कहानी एक गांव धड़कपुर से शुरु होती है। जो एक अपराध मुक्त गांव है। जहां पिछले 24 सालों से कोई क्राइम नहीं हुआ है और गांव के लोग भी पूरी तरह बिना किसी डर के रहते हैं। धड़कपुर में गांव के स्कूल के अस्थायी प्रधानचार्य बनवारी (गजराज राव) की बेटी का रिश्ता तय हो जाता है लेकिन उनका दामाद दहेज में बुलेट की डिमांड करता है। किसी तरह बनवारी बेटी की खुशी की खातिर पैसों का इंतजाम करके दामाद को देने के लिए 'दुपहिया' खरीदते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब धड़कपुर से 'दुपहिया'  चोरी हो जाती है। अब दामाद की शर्त पूरी न होने पर क्या वह शादी करेगा। क्या चोर का पता चल पाएगा और क्या होगा अब अपराधमुक्त गांव के टैग का? ये सारी बातें जानने के लिए आपको सीरीज के 9 एपिसोड देखने होंगे जो बेहद मजेदार हैं। 

एक्टिंग
इस सीरीज में सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है। गजराज राव ने अपने शानदार अभिनय से हर सीन में जान डाली है। रेणुका शहाणे ने देसी बोली को जिस तरीके से पकड़ा है, वह काबिले तारीफ है। स्पर्श श्रीवास्तव  एक बार फिर प्रभावशाली लगें हैं। लापता लेडीज से इस बार वह बिल्कुल हटकर नजर आ रहे हैं। भुवन अरोड़ ने अपनी टैलेंट से साबित किया है कि वह हर प्रोजेक्ट में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा का अभिनय भी काफी अच्छा है।

राइटिंग और निर्देशन
अविनाश द्विवेदी, चिराग गर्ग, सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदसानी द्वारा सीरीज लिखी गई है, और यह टीम ने दर्शकों को एक बेहतरीन कहानी दी है। सोनम नायर का डायरेक्शन परफेक्ट है, और उन्होंने हर एक सीन को प्रभावी और दिलचस्प बना दिया है। हर किरदार को उन्होंने अहमियत दी है, और पूरे शो में एक बेहतरीन संतुलन बनाया है। दुपहिया देखने का अनुभव बेहद खास है। इसकी राइटिंग, डायरेक्शन और एक्टिंग इतनी जबरदस्त है कि एक बार इसे देखना आपको और देखने की इच्छा देता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News