‘दृश्यम 2’ बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म !
punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 05:34 PM (IST)

मुंबई। दृश्यम 2 का इंतज़ार पिछले 8 सालों से लोग कर रहे थे तो ऐसे में लाज़मी है कि फिल्म को लेकर लोगों में एक्सकिटमेंट भी काफी ज़्यादा ही होगी , और अब जब ये फिल्म रिलीज़ हुई तो लोगों की ख़ुशी और उत्साह भी देखने को मिला , दरअसल अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, एडवांस बुकिंग के मामले में भी दृश्यम 2 काफी आगे निकल चुकी है , इसने ‘भूल भुलैया2’ और ‘आरआरआर’ (हिंदी) की तुलना में काफी अच्छी कमाई की। ‘दृश्यम 2’ पहली ऐसी थ्रिलर फिल्म है जिसकी इतनी अच्छी एडवांस बुकिंग हुई है , इतना ही नहीं अपनी दमदार कहानी और अदाकारों की अदाकारी के बलबूते ये फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने के लिए तैयार है। मॉर्निंग शो की शुरुआत जोरदार रही है और फिल्म पहले दिन नंबर 1 पर पहुंच गई है जिससे साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि लोगों को एक बार फिर काफी पसंद आ रहें है अजय देवगन। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। दृश्यम 1 की बात करें तो ये फिल्म 2013 में आई थी और इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले भी लोगों को काफी पसंद आया था।