Review: धांसू एक्शन और थ्रिल का डोज है फिल्म दिल मद्रासी, शिवाकार्तिकेय-विद्युत लगे जबरदस्त
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 04:36 PM (IST)

फिल्म: दिल मद्रासी (Dil Madharaasi)
स्टारकास्ट: शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan), रुक्मिणी वासंथ (Rukmini Vasanth),विद्युत जमवाल (Vidyut Jammwal),बिजू मेनन (Biju Menon), शबीर (Shabeer)
निर्देशक: एआर मुरुगदॉस (A.R. Murugadoss)
रेटिंग: 3.5*
Dil Madharaasi: 'गजनी' और 'सिकंदर' जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक ए.आर. मुरुगदास ने एक बार फिर धमाकेदार वापसी की है अपनी नई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'दिल मद्रासी' के साथ। इस हाई-ऑक्टेन फिल्म में तमिल सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता शिवकार्तिकेयन मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ रुक्मिणी वासंथ, विद्युत जामवाल, बिजू मेनन, शबीर और विक्रांत जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म दिल मद्रासी।
कहानी
फिल्म की कहानी तमिलनाडु में अवैध बंदूक के व्यापार और उसकी बिक्री के इर्द गिर्द घूमती हैं। जिसका असली मास्टरमाइंड और विराट यानि की विद्युत जामवाल और चिराग (शबीर कल्लारक्कल) है। विद्युत जामवाल और शब्बीर पूरे तमिलनाडु में गन सप्लाई करना चाहता है और हर किसी तक गन की पहुंच बनाना चाहता है। बीजू मेनन जो एक एनआईए ऑफिसर है वो इस अवैध व्यापार को खत्म करना चाहते हैं और इस काम में वह अपने साथ मिलाते हैं रघु यानि की शिवाकार्तिकेय को जिसका पहले से अतीत है और उससे जुड़ी कहानी। फिल्म में रुक्मिणी वासंथ और शिवाकार्तिकेय की लव स्टोरी भी मजेदार है।
अभिनय
फिल्म में अभिनय की बात करें तो एक से बढ़कर एक दमदार कलाकार हैं। शिवाकार्तिकेय फिल्म में अपने हल्की फुल्की कॉमेडी के अंदाज के साथ-साथ एक्शन वाला अवतार भी खतरनाक है। रुक्मिणी वासंथ भी अपनी भूमिका में खूब जंच रही हैं। उनकी सादगी वाला अंदाज स्क्रीन पर काफी अच्छा लग रहा है। विलेन के रूप में विद्युत जम्वाल को देखना मजेदार है। विद्युत और शब्बीर का एक्शन और परफॉर्मेंस देखने लायक है। वहीं, बिजू मेनन एनआईए ऑफिसर की भूमिका में बढ़िया लग रहे हैं। शबीर और विक्रांत का कम भी बढ़िया है दोनों पावरफुल कलाकार हैं।
निर्देशन
फिल्म का निर्देशन गजनी और सिकंदर जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशक ए आर. मुरुगदॉस ने किया है। कहानी के अनुसार निर्देशन काफी सधा हुआ है। स्क्रीनप्ले से ड्यूरेशन सटीक है। एक्शन और इमोशन का परफेक्ट तड़का लगाया गया है। फिल्म में एक्शन भी देखने लायक है इसके साथ ही थ्रिल का भी मजा है। फिल्म में दर्शकों को अच्छा सिनेमैटिक अनुभव भी मिलता है। संक्षेप में कहें तो फिल्म का निर्देशन अच्छा है।
एक्शन और थ्रिल पसंद करने वालों के लिए दिल मद्रासी एक अच्छा ऑप्शन है। आपको फिल्म कहीं भी बोर नहीं करेगी।