‘धुरंधर’ की अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर तूफानी दौड़, सोमवार का कलेक्शन ओपनिंग डे से भी ज्यादा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 05:57 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्पाई–एक्शन एंटरटेनर ‘धुरंधर’ ने विदेशों में अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए रखते हुए सोमवार को शानदार उछाल दर्ज किया है। जियो स्टूडियोज़ × B62 स्टूडियोज़ की यह स्पाई–गैंगस्टर ड्रामा, जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है, अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में उम्मीद से कहीं अधिक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का जबरदस्त फायदा मिला है, जिसके चलते वीकडे में भी दर्शकों की भीड़ कम नहीं हो रही।

सोमवार का कलेक्शन ओपनिंग फ्राइड से ज्यादा
फिल्म ने सोमवार यानि चौथे दिन 8 करोड़ कमाए, जो ओपनिंग डे शुक्रवार 7.2 करोड़ से ज्यादा है। चार दिनों में कुल कलेक्शन 42.48 करोड़ पहुंच गया है। विदेशी मार्केट में वीकडे पर ऐसा उछाल दुर्लभ है, जो दर्शाता है कि फिल्म को ग्लोबल ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया, यूके और कनाडा में मजबूत पकड़
ऑस्ट्रेलिया, यूके और कनाडा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फिल्म ने दमदार ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। कई सेंटर में वीकडे पर भी हाउसफुल शो रिपोर्ट किए जा रहे हैं। फिल्म का स्पाई–गैंगस्टर जॉनर और हाई-ऑक्टेन थ्रिल दर्शकों को लगातार आकर्षित कर रहा है।

कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा
अपनी लगातार ग्रोथ के साथ, ‘धुरंधर’ ने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के ओवरसीज़ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें शामिल हैं-
छावा
सैयारा
वॉर 2

रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और पिछले साल की सुपरहिट स्त्री 2 फिल्म विदेशी बाज़ारों में 42.48 करोड़ के शानदार चार दिन के कुल कलेक्शन के साथ लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है और आने वाले दिनों में और बड़ी छलांग की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansi

Related News