धनुष और कृति सेनन की अपकमिंग लव सागा ''तेरे इश्क में'' का दिल्ली शेड्यूल जोरों पर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'तेरे इश्क में' का निर्माण दिल्ली में जोरों पर चल रहा है। यह बहुप्रतीक्षित लव स्टोरी निर्माता आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के बीच एक सहयोग है, जो टी-सीरीज और कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है।

धानुष और कृति सेनन की ताजगी से भरी जोड़ी वाली यह फिल्म 'रांझणा' जैसी भावनाओं को प्रदर्शित करती है, जिसमें एकतरफा प्यार और भावनात्मक संघर्ष शामिल है। इसकी कहानी को ए.आर. रहमान का संगीत और इरशाद कामिल के बोल हैं, जो एक गहन सिनेमाई अनुभव प्रदान करने का वादा करते हैं। जैसे-जैसे दिल्ली में फिल्मांकन आगे बढ़ रहा है, टीम इस भावनात्मक प्रेम कहानी को देशभर के दर्शकों को तक पहुंचाने के लिए समर्पित है।

गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रस्तुत करते हैं 'तेरे इश्क में', आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा एवं भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित है। इस फिल्म में ए.आर. रहमान का संगीत और इरशाद कामिल के बोल है। धनुष और कृति सेनन अभिनीत यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को दुनिया भर में हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News