कोर्ट में होगी कॉमेडी की टक्कर: जॉली LLB 3 में आमने-सामने होंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जानी दुश्मन और बच्चन पांडे में धूम मचाने के बाद, अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर पर्दे पर साथ नज़र आने वाले हैं लेकिन इस बार जॉली LLB 3 में दोनों भिड़ेंगे कोर्टरूम में।
कभी हॉरर-एक्शन और कभी फुल-ऑन कॉमेडी में दोस्त बने ये दोनों सितारे, अब एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखेंगे। अक्षय दोबारा बनेंगे जॉली मिश्रा और अरशद वारसी लौटेंगे ओरिजिनल जॉली, जगदीश त्यागी बनकर। दोनों जॉलीज़ का यह टकराव कोर्ट के भीतर हंसी, व्यंग्य और ज़बरदस्त धमाल से भरपूर होगा जहां जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) फंसेंगे बीचोंबीच।
ह्यूमर और सच्चाई का अनोखा कॉम्बो पेश करने वाली जॉली LLB सीरीज ने हमेशा ही दर्शकों को छुआ है। और अब पहली बार दोनों जॉली आमने-सामने आ रहे हैं जिससे तीसरा पार्ट बनने वाला है अब तक का सबसे बड़ा और धांसू चैप्टर।
निर्देशक सुभाष कपूर की जॉली LLB 3 वादा करती है नॉस्टैल्जिया, शार्प राइटिंग और दो पावरहाउस एक्टर्स की झन्नाटेदार भिड़ंत का जो इस साल की सबसे धमाकेदार सिनेमाई जंग साबित होगी।