‘सितारे ज़मीन पर’ गूंज: सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना को डिस्लेक्सिक व्यक्तियों को शो में होस्ट करने का आदेश

punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 2007 में रिलीज़ हुई तारे ज़मीन पर ने सच में समाज का ध्यान इस बात पर खींचा कि बच्चों में डिस्लेक्सिया के बारे में जागरूकता बढ़ाना कितना ज़रूरी है। फिल्म ने बड़ी चर्चा पैदा की थी, और इसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए इस साल रिलीज़ हुई आमिर खान की सितारे ज़मीन पर ने डिस्लेक्सिक वाले लोगों के बारे में जागरूकता फैलाने जैसे बड़े मुद्दे पर फोकस किया है। तारे ज़मीन पर एक ऐसी फिल्म थी जिसने समाज पर गहरा असर डाला था, और सितारे ज़मीन पर ने भी वही किया है, इतना गहरा असर छोड़ा है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को डिस्लेक्सिक वाले लोगों को अपने प्लेटफॉर्म पर जगह देने का आदेश तक दे दिया है।

सच्चा सिनेमा वही होता है जो समाज पर असर छोड़े, और सितारे ज़मीन पर ने ये बात पूरी तरह साबित कर दी है। समय रैना वाले फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें और चार अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आदेश दिया है कि वे महीने में कम से कम दो बार अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और पब्लिक इवेंट्स में डिस्लेक्सिक वाले लोगों को जगह दें, ताकि स्पाइनल मस्क्युलर एट्रॉफी जैसे दुर्लभ रोगों से जूझ रहे बच्चों के लिए जागरूकता और फंड जुटाया जा सके। कोर्ट का कहना है कि यह कदम विवाद को एक सकारात्मक काम में बदलने के लिए उठाया गया है, क्योंकि उन्होंने उस वीडियो को गंभीरता से लिया था जिसमें कॉमेडियंस ने डिस्लेक्सिक लोगों का मज़ाक उड़ाया था।

यह कदम सुप्रीम कोर्ट की ओर से बिना किसी शक के बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला है, और सितारे ज़मीन पर ने इस मुद्दे को लोगों की चर्चा में लाने में एक अहम भूमिका निभाई है।

आमिर ख़ान प्रोडक्शंस ने गर्व के साथ 10 उभरते सितारों को पेश किया है, जिसमें आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, समय देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर का नाम शामिल है। इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने इससे पहले शुभ मंगल सावधान जैसी सीमाएँ तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर बनाई थी, और अब वे सितारे ज़मीन पर के साथ आमिर खान प्रोडक्शंस की सबसे बड़ी कोलैबोरेशन लेकर लौटे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे ज़मीन पर में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं, साथ ही इन 10 उभरते सितारों की भी अहम भूमिका है। इसके गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान और अपर्णा पुरोहित हैं, जबकि बी. श्रीनिवास राव और रवि भागचंदका भी प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News