Review: हॉलीवुड को टक्कर देती स्पाई एक्शन थ्रिलर सीरीज ''सिटाडेल हनी बनी'', यहां पढ़ें रिव्यू
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 11:56 AM (IST)
सीरीज: सिटाडेल हनी बनी (Citadel honey bunny)
स्टारकास्ट : वरुण धवन (Varun Dhawan), सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu),केके मेनन (KK Menon), सिमरन बग्गा (Simran Bagga) और सिकंदर खेर (Sikandar Kher)
निर्देशक : राज और डीके
निर्माता : सय्यद जैद अली (Syed Zaid Ali)और एलक कोनिक (Alec Connick)
प्लेटफार्म : अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)
रेटिंग : 4*
Citadel honey bunny: अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक्शन थ्रिलर बनाने वाली राज और डीके की मशहूर जोड़ी अब तक कई सफल वेबसीरीज बना चुकी है जिनमें 'द फैमिली मैन', 'फ़र्ज़ी' और 'गन्स एंड ग़ुलाब्स' शामिल हैं। यह प्रसिद्ध जोड़ी अब एक और नई वेबसीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' लेकर आ रही है जिसका थ्रिल और एक्शन हॉलिवुड की फिल्मों को मात देने वाला है, यह वेबसीरीज 7 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। सिटाडेल हनी बनी वेब सीरीज में अभिनेता वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा सीरीज में केके मेनन, सिमरन बग्गा, शिवकांत सिंह परिहार, सोहम मजुमदार और सिकंदर खेर जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
कहानी
इस वेब सीरीज में बनी ( वरुण धवन) एक स्टंट मैन हैं जो संघरषरत एक्ट्रेस हनी (समांथा रुथ प्रभु) के साथ मिलकर खुफिया मिशन के लिए जासूसी करते हैं। लेकिन ये दोनों धोखे का शिकार हो जाते हैं और अलग थलग पड़ जाते हैं । समय बीतता है और वे अब एक बेटी के माता पिता बन चुके हैं । इन दोनों का सामना फिर अपने अतीत से हो जाता है जहाँ वे अपनी बेटी की रक्षा करने के लिए शत्रुओं के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं । क्या वे अपने खिलाफ हुए षड्यंत्र को नेस्तानबूद करने में कामयाब होते हैं, क्या वो अपनी बेटी की रक्षा कर पाते हैं , और बेटी की रक्षा करते हुए वे किस हद तक आगे बढ़ जाते हैं , इन सब सवालों के जवाब आपको इस वेबसीरीज को देखने पर पता चलेगा।
एक्टिंग
वरुण धवन ने बनी की भूमिका निभाई है और एक स्टंटमैन के तौर पर उन्होंने अपना सौ फीसदी दिया है , उनके एक्शन सीन्स भी कमाल के हैं , और एक्टिंग भी कमाल की की है । फेस एक्सप्रेशन में भी वे बेहतर नजर आये हैं । डायलाग डिलीवरी भी कमाल की है। हनी की भूमिका में सामंथा रुथ प्रभु जचीं हैं, वे कमाल की एक्ट्रेस हैं और एक्शन सीन्स में उनका प्रदर्शन कमाल का है। सीरीज में केके मेनन, सिमरन बग्गा, शिवकांत सिंह परिहार, सोहम मजूमदार और सिकंदर खेर जैसे कलाकारों ने भी अपने अपने किरदार बखूबी निभाए हैं।
डायरेक्शन
सीरीज के लेखक और निर्देशक राज और डीके हैं जो वेब्सीरीज बनाने के माहिर हैं और द फैमिली मैन, फ़र्ज़ी और गन्स एंड ग़ुलाब्स जैसी वेबसीरीज बनाकर इस फील्ड में अपने नाम का सिक्का जमा चुके हैं । इस वेबसीरीज को भी उन्होंने वैसा ही ट्रीटमेंट दिया है , और जिस जॉनर की यह सीरीज है उस जॉनर में एक नई मिसाल पैदा की है । जासूसी, ड्रामा, एक्शन और रोमांच का ऐसा जबरदस्त तड़का लगाया है की दर्शक सीट पर बैठे आखिरी एपिसोड के इन्तजार में रहते हैं और सस्पेंस को अंत तक बरक़रार रखा जाता है। सीरीज की शूटिंग सेर्बिआ और भारत में हुई है और आउटडोर शूटिंग के दृश्य कमाल के हैं और आँखों को खूब भाते हैं। राज और डीके ने जैसे अपने कलाकरों से काम लिया है वह कबीले तारीफ़ है और उन्होंने स्वयं को भी अपने क्षेत्र की कसौटी पर कसा है।
म्यूजिक
'सिटाडेल हनी बनी' में 9 गाने हैं जो प्रिय सरिया, सिद्धांत कौशल और अखिल तिवारी ने लिखे हैं। संगीत सचिन -जिगर और अमन पंत ने दिया है। गीतों को अपनी आवाज़ दी है सचिन -जिगर, ऐश किंग, शिल्पा राव, पैपन ने। संगीत मधुर और श्रवणीय का है जो कहानी के साथ सही तालमेल बिठाता है। गाने भी काफी अच्छे हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर स्पाई एक्शन थ्रिलर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला जॉनर है, और सर्च भी काफी किया जाता है , ऐसे में यह वेब सीरीज उन दर्शकों के लिए एक किसी ट्रीट से कम नहीं है जो एक इस जॉनर की एक नई वेब सीरीज की तलाश में हैं।