Mannu Kya Karegga: इंजीनियर से अभिनेता तक, व्योम की असल ज़िंदगी से जुड़ा है ‘मन्नू’ का किरदार

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 06:48 PM (IST)

नई दिल्ली। क्यूरियस आइज़ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म मन्नू क्या करेगा?, जिसमें व्योम और साची बिंद्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं, को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है और खासकर व्योम और साची बिंद्रा की कैमिस्ट्री को खूब सराहा जा रहा है। उनकी ताज़ा और मासूम ऑन-स्क्रीन जोड़ी दर्शकों के दिल को छू रही है।

टाइटुलर किरदार मन्नू की तैयारी पर बात करते हुए अभिनेता व्योम ने कहा, “सौभाग्य से, मुझे मन्नू के अनुभवों से गहरा जुड़ाव महसूस हुआ।” अपनी तैयारी पर आगे बताते हुए उन्होंने कहा, “मैं खुद इंजीनियर हूं, इंटर-स्टेट फुटबॉल खेल चुका हूं, साइंस ऑलिम्पियाड्स में रैंक हासिल की है, स्टेट लेवल पर स्विमिंग और रोलर स्केटिंग में भी हिस्सा लिया है। कोडिंग, गिटार और हॉर्स राइडिंग भी सीखी है। लगभग हर खेल खेला है और ठीक-ठाक खेला है। आप नाम लीजिए, और मैंने वह खेला है। और अब, मैं एक प्रोफेशनल एक्टर हूं। मुझे पता है, यह सब पढ़कर एक नकली सीवी जैसी फील आती है। लेकिन मन्नू के किरदार में ढलना मेरे लिए मुश्किल नहीं था; क्योंकि मैंने उसकी ज़िंदगी पहले ही जी रखी है।”

व्योम के लिए मन्नू क्या करेगा? में मन्नू का किरदार निभाना सिर्फ़ डायलॉग याद करने या सीन की रिहर्सल करने तक सीमित नहीं था, बल्कि यह उनके अपने अनुभवों से प्रेरणा लेने का सफ़र था, जो उनके किरदार की यात्रा से गहराई से मेल खाता है।

मन्नू और व्योम के बीच इस नैचुरल कनेक्शन ने उनके अभिनय में एक सहज और सच्ची झलक भर दी है, जो दर्शकों के दिलों में गहराई से उतरने का वादा करती है, जब फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

फिल्म में विनय पाठक, कुमुद मिश्रा, राजेश कुमार और चारु शंकर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म 2025 में भारत की रोमांटिक म्यूज़िकल जॉनर को नए सिरे से परिभाषित करने का वादा करती है। ताज़ा चेहरों, गहरी भावनाओं और दिल को छूने वाले संगीत से सजी मन्नू क्या करेगा? इस साल की सबसे आत्मीय सिनेमाई यात्रा साबित हो सकती है। इस जादुई सफ़र का हिस्सा बनें, जब फिल्म 12 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News