आलिया भट्ट ने गंगूबाई को बताया सबसे भावनात्मक किरदार, भंसाली की नई फिल्म में होंगी शामिल
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 04:10 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सऊदी अरब में आयोजित प्रतिष्ठित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने खुलासा किया कि संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (2022) में निभाया गया उनका किरदार गंगूबाई उन्हें भावनात्मक रूप से सबसे लंबे समय तक प्रभावित करता रहा।
आलिया ने कार्यक्रम में कहा, गंगूबाई काठियावाड़ी वह किरदार है जो भावनात्मक स्तर पर मेरे साथ सबसे लंबे समय तक जुड़ा रहा। इस बायोग्राफिकल क्राइम-ड्रामा में कमाठीपुरा की मशहूर नेता का उनका portrayal उनके करियर की सबसे ज्यादा सराही गई परफॉर्मेंस में से एक बना। इस फिल्म के लिए आलिया को अपने करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री भी मिला।
2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू करने वाली आलिया ने यह भी बताया कि इम्तियाज़ अली की हाइवे (2014) का उनका किरदार भी उनके दिल के बहुत करीब है।
भंसाली का वैश्विक प्रभाव
संजय लीला भंसाली, जिन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली निर्माताओं में गिना जाता है, लंबे समय से बॉलीवुड को अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले जाने का श्रेय पाते रहे हैं। उनकी फिल्मों का भव्य पैमाना, बारीकियों पर पकड़ और गहरी मानवीय कहानियाँ उन्हें गुरु दत्त और राज कपूर जैसे महान फिल्मकारों की श्रेणी में लाती हैं। भंसाली ने एक ऐसी अनोखी दृश्य-भाषा बनाई है जो दुनिया भर में दर्शकों के साथ जुड़ती है, और उन्हें भारतीय कहानियों का वैश्विक प्रतिनिधि बनाती है।
आलिया और भंसाली की अगली फिल्म
गंगूबाई काठियावाड़ी की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद आलिया भट्ट अब संजय लीला भंसाली के साथ एक और फिल्म में नज़र आएंगी एक प्रेम कहानी जिसका नाम है Love and War। इस फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
