सुपरहिट फिल्म ''जवान'' के ब्लॉकबस्टर और शानदार डायलॉग्स हैं इनकी देन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मनोरंजन जगत में एक शक्तिशाली संवाद एक सीन, फिल्म और कभी-कभी पूरे करियर को बना या बिगाड़ सकता है। "जवान," "दहाड़" और "गन्स एंड गुलाब्स" जैसे सफल प्रोजेक्ट्स के पीछे के विपुल लेखक सुमित अरोड़ा ने साबित कर दिया है कि वह ऐसे संवाद गढ़ने में सक्षम हैं, जो न केवल दर्शकों को पसंद आते हैं बल्कि इंटरनेट पर भी हलचल मचा देते हैं।

सुमित ने हालिया फिल्म 'जवान' में ऐसे कई ब्लॉकबस्टर डायलॉग्स लिखे हैं.यह रहे शीर्ष 10 संवाद, जिन्होंने सिनेमाघरों में दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट सुनी:

“जब मैं विलेन बनता हूं ना तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता।”

“चाहिये तो आलिया भट्ट पर उमर में थोड़ी छोटी है”

“मैं हूं भारत का नागरिक। बार-बार नए लोगों को वोट देता हूं लेकिन कुछ नहीं बदलता है।”

“राठौर, विक्रम राठौड़...नाम तो सुना होगा!”

"जेल में आदमी तेरे हैं पर ये जेल मेरी औरतों का है"

“हम जवान हैं। अपनी जान हज़ार बार दांव पर लगा सकते हैं लेकिन सिर्फ देश के लिए।”

“मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं…मां का किया वादा हूं, हां अधूरा इक इरादा हूं।”

“मैं अच्छा हूं, बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं...ये खुद से पूछना, क्योंकि मैं भी आप हूं”

“पांच घंटे चलने वाली मच्छर कुंडल के लिए कितने सवाल करते हो...लेकिन पांच साल तक अपनी सरकार पूछते वक्त एक सवाल नहीं करते, कुछ नहीं पूछते।”

"सारा काम और कोई खुशी नहीं, सुंदर को एक सुस्त लड़का बना देगी।"

सुमित अरोड़ा की सफलता किसी उल्लेखनीय से कम नहीं है। उन्होंने तीन बेहद सफल परियोजनाओं: "जवान," "दहाड़," और "गन्स एंड गुलाब्स" के लिए हिट डायलॉग्स लिखकर एक शानदार हैट्रिक हासिल की है। वर्तमान में सुमित अपने आगामी प्रोजेक्ट "चंदू चैंपियन" में व्यस्त हैं और प्रशंसक यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि वह इसमें अब कौन से नए संवाद गढ़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News

Recommended News