संजय लीला भंसाली की ''लव एंड वॉर'' के सेट से आई बड़ी अपडेट

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। संजय लीला भंसाली एक बार फिर अपनी शानदार कहानी कहने की कला से दर्शकों को दीवाना करने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा इंतजार की जानें वाली फिल्मों में से एक है। बता दें कि इस फिल्म में इंडस्ट्री के तीन बड़े स्टार्स विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल्स में नजर आएंगे। इतने बड़े स्टार्स और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े डायरेक्टर के साथ ये फिल्म एक जबरदस्त सिनेमैटिक स्पेक्टिकल होने वाली है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, और रिलीज़ का इंतजार भी बेसब्री से किया जा रहा है। सेट से पता चला है कि तीनों लीड एक साथ पहली बार एक दमदार सीन की शूटिंग कर रहे हैं, जो फिल्म में बड़ा ट्विस्ट लेकर आएगा।

 

प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स ने बताया, "इस हफ्ते से तीनों लीड स्टार्स के साथ बड़ा शेड्यूल शुरू हो गया है। संजय सर ने प्रोजेक्ट की शूटिंग पिछले अक्टूबर में शुरू की थी, लेकिन ये पहली बार है जब रणबीर, आलिया और विक्की साथ में शूटिंग कर रहे हैं। अगले कुछ दिन काफी इमोशनल और दमदार सीन शूट किए जाएंगे, जो फिल्म की कहानी में बड़ा मोड़ लाएंगे।"

 

तीनों स्टार्स की शानदार एक्टिंग को देखते हुए, इन्हें एक साथ पर्दे पर देखना वाकई दिलचस्प होगा, खासकर जब इसे संजय लीला भंसाली की मास्टरफुल स्टोरीटेलिंग का जादू मिले। हाल ही में SLB के बर्थडे पार्टी में रणबीर कपूर और विक्की कौशल को मूंछों में देखा गया, जिसने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है, लेकिन लव एंड वॉर' को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है, जो इसे एक अनोखा सिनेमाई अनुभव बना सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News