Review: कॉमेडी-हॉरर का बेहतरीन मिश्रण Bhool Bhulaiyaa 3, कार्तिक और विद्या का चला जादू
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 12:35 PM (IST)
फिल्म-भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)
कलाकार- कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri), विद्या बालन (Vidya Balan),माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit),राजपाल यादव (Rajpal Yadav), विजय राज (Vijay Raaz)
निर्देशक- अनीज बज्मी Anees Bazmee
रेटिंग-4*
Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन (Kartuik Aryan) और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 आज यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इससे पहले अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया’ और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म के दूसरे पार्ट को खूब पसंद किया गया था। ‘भूल भुलैया 3’ का निर्देशन अनीज बज्मी ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पहली दो फिल्मों की सफलता के बाद आईए जानते हैं कैसा है फिल्म का तीसरा पार्ट।
कहानी
कहानी की शुरुआत प्राचीन बंगाल के रक्तोघाट रियासत से होती है, जहां एक भव्य राज दरबार में ‘आमी जे तोमार’ गाना बजता है। इसी माहौल में एक महिला डांस कर रही होती है, तभी राजा अपने अंगरक्षकों के साथ आता है और उसे जलाकर मार देता है। दो सौ साल बाद, वर्तमान में, रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) अपने दोस्त के साथ लोगों को भूत-प्रेत से मुक्ति दिलाने के नाम पर ठगी करता है। उसकी मुलाकात मीरा (तृप्ति डिमरी) से होती है, जो उसे लालच देकर रक्तोघाट ले जाती है। वहां रूह बाबा को पता चलता है कि महल में मंजुलिका नाम की एक आत्मा है, जो अपनी मौत का बदला लेने आई है। तभी मल्लिका (विद्या बालन) और मंदिरा (माधुरी दीक्षित) उसकी जिंदगी में दाखिल होती हैं, जो मंजुलिका की तरह ही व्यवहार करती हैं। उन्हें लगता है कि रुहान की वजह से मंजुलिका की मौत हुई थी। लेकिन अंत में एक बड़ा रहस्य सामने आता है, जो कहानी की दिशा बदल देता है। इस रहस्य को जानने के लिए दर्शकों को फिल्म देखनी होगी।
अभिनय
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्य ने एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया है। भूल भुलैया 2 की तरह ही इस बार भी वह अपने किरदार में खूब जंच रहे हैं। किरदार में वह पूरी तरह उतरे हैं, और उनके कॉमेडी पंच और डायलॉग डिलिवरी बहुत ही मजेदार है। तृप्ति ने उनका अच्छा साथ दिया है। मंजुलिका का किरदार विद्या बालन का एक आईकॉनिक किरदार है जिसे लोगों ने हमेशा पसंद किया है। एक बार फिर विद्या ने मंजुलिका बन जबरदस्त हॉरर का तड़का लगाया है। मजुंलिका रुह बाबा को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। फिल्म में माधुरी दीक्षित सप्रराइज एलिमेंट की तरह हैं जो एक मंजी हुई एक्ट्रेस हैं। फिल्म में उनका रोल काफी बेहतरीन है।
निर्देशन
फिल्म का निर्देशन अनीज बज्मी ने किया है। फिल्म में कॉमेडी के साथ हॉरर का गजब का मिश्रण है। सिचुवेशनल कॉमेडी और हॉरर के साथ साथ नए ट्विस्ट और टर्न भी देखने को मिलते हैं। हल्का फुल्का रोमांस भी है। कहानी में एक एंगल को जोड़ा है। कहानी बीच में थोड़ी धीमी लगती है। लेकिन आखिर तक आपको बांधे रखेगी और कहीं भी बोर नहीं होने देगी। निर्देशक ने कलाकारों का चयन एक बार फिर बखूबी किया है। अगर आप विद्या और कार्तिक के फैन हैं तो एक बार फिल्म जरुर देंखे।