Review: एक बेहतरीन म्‍यूजिकल ड्रामा है सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स 2', संगीत, प्यार और विरासत का संगम

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 11:06 AM (IST)

सीरीज- बंदिश बैंडिट्स सीजन-2 (Bandish Bandits Season 2) 
स्टारकास्ट- ऋत्विक भौमिक (Ritwik Bhowmik), श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary), शीबा चड्ढा(Sheeba Chaddha), अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni)
निर्देशक- आनंद तिवारी (Anand Tiwari)
ओटीटी प्लेटफार्म- प्राइम वीडियो
रेटिंग-3.5*

बंदिश बैंडिट्स सीजन-2: साल 2020 में आई म्‍यूजिकल ड्रामा सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' को दर्शकों से बहुत प्‍यार मिला था। इस सीरीज के गाने भी खूब पॉपुलर हुए थे। अब 4 साल बाद इसका सीक्‍वल आया है। संगीत की अलग-अलग संस्‍कृति, विरासत को बचाने की जंग और प्‍यार की परीक्षा में राधे और श्रेया एक बार फिर आमने-सामने हैं। सीरीज का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। ऋत्विक भौमिक एक बार फिर राधे राठौड़ के किरदार में, तो श्रेया चौधरी तमन्‍ना शर्मा के रोल में नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कैसी है सीरीज।

कहानी  
'बंदिश बैंडिट्स 2' की कहानी संगीत की विरासत और प्‍यार के बीच का संघर्ष दिखाती है। पंडित राधे मोहन राठौड़ की मृत्यु के बाद उनके पोते राधे पर घराने की संगीत परंपरा को बचाने का भारी जिम्मा है। इस बीच, एक किताब में पंडित जी के बारे में कुछ गलत तथ्य प्रकाशित होते हैं, जिससे घराने की प्रतिष्ठा पर सवाल उठते हैं। राधे को अपनी दादी की गरिमा बचाने के लिए एक नई संगीत दिशा की तलाश करनी होती है, और इसके लिए वह नई संगीत सनसनी तमन्‍ना के साथ मिलकर काम करता है। इस चुनौतीपूर्ण यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन राधे क्या अपने दादा की धरोहर को बचा पाएगा? यही सीरीज का मुख्य आकर्षण है।

एक्टिंग 
ऋत्विक भौमिक ने राधे के किरदार में अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है। उनका जोश और जुनून पूरी तरह से किरदार में रचा-बसा हुआ है। श्रेया चौधरी ने अपनी अदाकारी से म्यूजिक और स्टाइल को बेहतरीन तरीके से मिक्स किया है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस भी बहुत मजबूत है। राजेश तैलंग ने अपने अभिनय से फिर से साबित कर दिया है कि वे एक अनुभवी अभिनेता हैं। अतुल कुलकर्णी का अभिनय हमेशा की तरह निखरा हुआ है और शीबा चड्ढा का काम भी काफी प्रभावी है। बाकी के सभी कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदारों के साथ बेहतरीन न्याय किया है। 

डायरेक्शन  
आनंद तिवारी का निर्देशन बहुत ही कसा हुआ और शानदार है। यह एक रिस्की जॉनर है, जहां कहानी और म्यूजिक दोनों को एक साथ चलाना होता है और आनंद ने इस चुनौती को बखूबी निभाया है। उनकी पकड़ कहानी पर इतनी मजबूत है कि दर्शक हर पल सीरीज में खो जाते हैं और पूरी तरह से आनंदित रहते हैं।

म्यूजिक  
पहले सीजन में शंकर एहसान लॉय का संगीत था, जबकि इस बार विभिन्न संगीतकारों ने मिलकर गानों का निर्माण किया है। म्यूजिक बहुत ही अच्छा है और यह सीरीज के फ्लो को बेहतर बनाता है। गाने सुनने में अच्छे लगते हैं, और आप उन्हें आगे बढ़ाने की बजाय एंजॉय करते हैं। म्यूजिक को इस सीरीज में एक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है, और यह हर सीन को और भी दिलचस्प बनाता है।

यह सीरीज इसलिए देखने लायक है क्योंकि इसमें कुछ नया करने की चाहत साफ दिखती है। सेट डिजाइन, स्केल, और म्यूजिक सभी शानदार हैं, और गानों को सीरीज के फ्लो से अलग नहीं किया गया, बल्कि उन्हें पूरी तरह से एंजॉय किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News