Azaad Review: जमींदार की गुलामी से अपने गांव और खुदको स्वतंत्र करने के संघर्ष को दिखाती है फिल्म ''आजाद''

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 10:00 AM (IST)

फिल्म: आजाद (Azaad)
स्टारकास्ट: अजय देवगन (Ajay Devgan), अमन देवगन (Aman Devgan)  राशा थडानी (Rasha Thadani), पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra)
निर्देशन: अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor)
रेटिंग- 3.5*


आजाद: 
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आजाद’ आज यानि 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का बैकड्रॉप स्वतंत्रता संग्राम के समय का है, और इसमें हमें संघर्ष, प्यार, और देशभक्ति की एक गहरी झलक मिलती है। इस फिल्म से अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म आजाद।

कहानी
फिल्म ‘आज़ाद’ हमें उस दौर में ले जाती है, जब ज़मींदारों और अंग्रेज़ों के जुल्म ने आम लोगों की ज़िंदगी नर्क बना रखी थी। कहानी की शुरुआत होती है गोविंद (अमन देवगन) से, जो अपने परिवार के साथ ज़मींदार के अस्तबल में काम करता है। यहीं उसकी मुलाकात होती है ज़मींदार की बेटी जानकी (राशा थडानी) से। शुरुआत में दोनों के बीच तकरार होती है, लेकिन कहानी एक ऐसा मोड़ लेती है, जो गोविंद की पूरी ज़िंदगी बदलकर रख देता है।

एक दिन गोविंद घोड़े को काबू करने की कोशिश करता है, लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि उसे सज़ा दी जाती है। होली के मौके पर वह जानकी को रंग लगाने की हिम्मत करता है, लेकिन डर के मारे गांव छोड़कर भाग जाता है। भागते हुए वह ऐसी जगह पहुंचता है, जहां उसकी मुलाकात होती है एक बागी विक्रम सिंह (अजय देवगन) और उसके घोड़े ‘आज़ाद’ से।

विक्रम सिंह सिर्फ एक इंसान नहीं, बल्कि ज़ुल्म के खिलाफ लड़ने वाला एक ऐसा नाम है, जिसे हर कोई आदर और डर के साथ याद करता है। गोविंद इस बागी के गिरोह में शामिल तो हो जाता है, लेकिन एक सवाल उसे बार-बार कचोटता है – क्या वह कभी ‘आज़ाद’ का भरोसा जीत पाएगा?

विक्रम सिंह का संघर्ष, गोविंद का हौसला, और आज़ाद का जुनून – इन सबके बीच कहानी ऐसा मोड़ लेती है, जहां दोस्ती, प्यार और बलिदान की परिभाषा ही बदल जाती है। लेकिन तभी एक ऐसा हादसा होता है, जो सबकुछ हिला कर रख देता है।

क्या गोविंद विक्रम के अधूरे सपनों को पूरा कर पाएगा? क्या वह ‘आज़ाद’ का नया साथी बन सकेगा? या फिर यह कहानी वहीं खत्म हो जाएगी, जहां से उसने शुरुआत की थी? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको ‘आज़ाद’ देखनी होगी।

निर्देशन
बात फिल्म के निर्देशन की करें तो अभिषेक कपूर ने आजाद का निर्देशन किया है। निर्देशन फिल्म की कहानी और कैरेक्टर्स के बीच गहरी समझ को दर्शाने में सफल है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के पृष्ठभूमि को बेहद प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया है इसके साथ ही किरदारों और उनके संघर्षों को बड़े आकर्षक ढंग से दिखाया है। एक्शन और इमोशन की गहराई दर्शकों को जोड़े रखने का प्रयास करती है।

अभिनय
अजय देवगन हमेशा की तरह अपने किरदार में प्रभावी लग रहे हैं। वहीं बात अगर अमन देवगन की करें जो इस फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं वह एक युवा बागी के रूप में दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। राशा थडानी भी अपनी भूमिका में सहज और आकर्षक नजर आईं हैं। उनका और अमन का रोमांटिक ट्रैक फिल्म में खूब जंच रहा है।

संगीत 
अजय देवगन की फिल्म ‘आज़ाद’ सिर्फ दमदार एक्टिंग और कहानी के लिए नहीं, बल्कि अपने शानदार गानों के लिए भी चर्चा में है। फिल्म में कुल 3-4 गाने हैं, जो अलग-अलग इमोशन्स को दिखाते हैं। सबसे ज़्यादा पसंद किया जा रहा है ‘Uiiee Amma’ गाना, जो इन दिनों हर जगह छाया हुआ है। इस गाने की धुन इतनी खूबसूरत है कि एक बार सुनने के बाद बार-बार गुनगुनाने का मन करता है। इसके बोल और म्यूजिक दोनों ही बहुत कनेक्ट करने वाले हैं।  म्यूजिक कहानी के साथ पूरी तरह मेल खाता है और दर्शकों को एक यादगार अनुभव देता है। अगर आप अच्छा म्यूजिक पसंद करते हैं, तो इस फिल्म का साउंडट्रैक ज़रूर सुनें।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News