अंशुमन झा की ‘लॉर्ड कर्ज़न की हवेली’ 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली। लॉर्ड कर्ज़न की हवेली - ट्विस्ट से भरी एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर - इस अक्टूबर सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। पूरी फ़िल्म एक ही लेंस पर शूट की गई है और यह मशहूर अभिनेता अंशुमन झा के निर्देशन की पहली फ़िल्म है। फ़िल्म में अर्जुन माथुर, रसिका दुग्गल, तनमय धानानिया और परेश पाहुजा अहम भूमिकाओं में हैं।
यूके में पूरी तरह शूट की गई यह हिचकॉक-स्टाइल चैम्बर ड्रामा अंतरराष्ट्रीय स्तर की धारदार अपील लिए हुए है। यह सस्पेंस, ह्यूमर और पहचान पर तीखे व्यंग्य का अनोखा मिश्रण है, जो एक रहस्यमयी शाम की पृष्ठभूमि में सेट है। यह फ़िल्म भारतीय सेंसर बोर्ड के पास छह महीने से अधिक समय तक अटकी रही थी।
गोल्डन रेशियो फ़िल्म्स और फ़र्स्ट रे फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, और मैक्स मार्केटिंग लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत, यह फ़िल्म पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन चुकी है और अब भारतीय दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर तैयार है।
अपनी दिलचस्प टाइटल, मज़बूत लेखन और दमदार कलाकारों के साथ, लॉर्ड कर्ज़न की हवेली इस साल की सबसे अनोखी फ़िल्मों में से एक होने का वादा करती है। और इसमें कोई शक नहीं यह फ़िल्म सिनेमाघरों में देखना मज़ाक नहीं, बल्कि एक ज़बरदस्त अनुभव होगा।
निर्देशक अंशुमन झा ने कहा, “जब बिकास मिश्रा और मैंने इस बोल्ड ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर का आइडिया सोचा था, तब से ही हमने इसे बड़े पर्दे पर देखने का सपना देखा था। इसे बड़े पर्दे के लिए ही शूट और डिज़ाइन किया गया है। लॉर्ड कर्ज़न की हवेली मेरे लिए अल्फ्रेड हिचकॉक को दी गई एक विनम्र श्रद्धांजलि है। अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू इसी फ़िल्म से करना उतना ही रोमांचक है, जितना पहली बार लव सेक्स और धोखा से एक्टिंग डेब्यू करते समय था।”
रसिका दुग्गल ने कहा, “मैं बहुत खुश हूँ कि लॉर्ड कर्ज़न की हवेली थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है। यह फ़िल्म मेलबर्न में प्रीमियर हुई थी और उसके बाद कई फ़िल्म फेस्टिवल्स में गई, जहाँ दर्शकों ने इसे खूब सराहा। मुझे यह फ़िल्म सबसे ज़्यादा तब पसंद आई जब मैंने इसे शिकागो के एक फेस्टिवल में दर्शकों के साथ देखा। इस तरह के ह्यूमर (और उसके बाद आने वाला डार्क हिस्सा) का असली मज़ा दर्शकों के बीच ही आता है। अब मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ कि भारतीय दर्शक इसे कैसे स्वीकारते हैं।”
अर्जुन माथुर ने कहा, “एक अभिनेता के तौर पर मैं हमेशा उन कहानियों को लेकर उत्साहित रहता हूँ जो मुझे चौंका दें। लॉर्ड कर्ज़न की हवेली वैसी ही फ़िल्म है, जैसी का हिस्सा बनने का मौका मुझे पहले कभी नहीं मिला। यह अलग, अप्रत्याशित, डार्क और बेहद मज़ेदार है। मैं रोमांचित हूँ कि दर्शक इसे थिएटर्स में अनुभव कर पाएँगे।